IND vs ENG 2025 : टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में शानदार 269 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलकर क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी। गिल ने इस पारी में 387 गेंदों का सामना करते हुए 30 चौके और 3 छक्के लगाए। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद उन्होंने खुलासा किया कि इस पारी की तैयारी उन्होंने पहले से ही शुरू कर दी थी।
IPL 2025 के दौरान शुरू की थी इंग्लैंड टेस्ट की तैयारी
शुभमन गिल ने मैच के बाद सोनी स्पोर्ट्स से बातचीत में बताया कि उन्होंने इंग्लैंड दौरे के लिए अपनी तैयारी IPL 2025 के आखिरी चरण में ही शुरू कर दी थी।
“मैंने कुछ खास तकनीकी पहलुओं पर काम किया और टेस्ट फॉर्मेट के अनुसार खुद को ढालने की कोशिश की। IPL के आखिरी हफ्तों से ही मैंने इस टेस्ट सीरीज की प्लानिंग शुरू कर दी थी, और अब इसका असर मेरी परफॉर्मेंस में दिख रहा है।”
स्लिप में लिया शानदार कैच, फील्डिंग पर दिया खास ध्यान
गिल ने स्लिप में बेन डकेट का एक बेहतरीन कैच भी पकड़ा। इस पर उन्होंने कहा:
“हाल के दिनों में मैंने स्लिप फील्डिंग की ज्यादा प्रैक्टिस नहीं की थी, मेरा ध्यान ज्यादा बल्लेबाजी पर था। लेकिन यह कैच पकड़कर काफी संतुष्टि मिली। टीम मीटिंग्स में भी हमारी फील्डिंग पर चर्चा हुई थी क्योंकि पिछले मुकाबले में हमने कई मौके गंवाए थे।”
टेस्ट क्रिकेट के लिए मानसिक और शारीरिक तैयारी जरूरी
गिल ने आगे कहा कि टी20 से टेस्ट फॉर्मेट में आना आसान नहीं होता:
“टी20 के बाद टेस्ट खेलना चुनौतीपूर्ण होता है। आपको शरीर और दिमाग को टेस्ट क्रिकेट की मांगों के हिसाब से तैयार करना होता है। मैंने पहले से ही सोच लिया था कि अपना विकेट आसानी से नहीं दूंगा।”
गिल ने लीड्स टेस्ट में अपनी पिछली पारी की तुलना करते हुए कहा:
“लीड्स में रन बनाना थोड़ा आसान था, लेकिन एजबेस्टन की पिच पर टिकना मुश्किल था। मैंने मन बना लिया था कि चाहे जो हो, मैं मुकाबले को अधूरा नहीं छोड़ूंगा।”
https://www.cricbuzz.com/live-cricket-scores/105770/ind-vs-eng-2nd-test-india-tour-of-england-2025

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN