Home » हरियाणा » कुरुक्षेत्र » modern conveniences : प्रत्येक जिले में आधुनिक सुविधाओं वाला एक अस्पताल होगा : सीएम

modern conveniences : प्रत्येक जिले में आधुनिक सुविधाओं वाला एक अस्पताल होगा : सीएम

CM interacting directly with the villagers at the Community Center of Kishanpura village
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

धाकड़ न्यूज, कुरुक्षेत्र : modern conveniences : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कुरुक्षेत्र जिले के गांव किशनपुरा के सामुदायिक केंद्र और गिरदारपुर के गुरुद्वारे में ग्रामीणों के साथ सीधा संवाद किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे लाडवा विधानसभा क्षेत्र के लोगों के कारण वे विधायक बने और आज मुख्यमंत्री के पद हैं। अब लाडवा का जनता मेरे परिवार है, मैंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे नागरिकों की समस्याओं को सुनकर जल्दी से जल्दी उन समस्याओं का समाधान करें। पिछले लगभग 4 महीने में लाडवा विधानसभा क्षेत्र में 110 करोड रुपए के विकास कार्य चल रहे हैं।

15 अगस्त के दिन इन अस्पतालों का उद्घाटन

सीएम ने कहा कि हर एक जिले में एक – एक ऐसे अस्पताल का निर्माण किया जाएगा जिसमें आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हो, ताकि हरियाणा राज्य की जनता को हर प्रकार का इलाज सरकारी अस्पतालों में ही उपलब्ध हो सके। 15 अगस्त के दिन इन अस्पतालों का उद्घाटन किया जाएगा। अस्पतालों के अंदर एक कमेटी का गठन भी किया जाएगा, जो मरीज को रेफर करने का काम करेगी। प्रदेश सरकार चाहती है कि आमजन को अच्छे से अच्छा इलाज मिल सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सभी फसलों को एमएसपी पर खरीदने का कार्य किया है। साथ ही भावांतर भरपाई योजना के द्वारा फसल के मूल्य के अंतर को पूरा करने का काम भी किया जा रहा है। इसके अलावा गरीबों के लिए आवास उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की जा रही है।

CM interacting directly with the villagers at the Community Center of Kishanpura village
कुरुक्षेत्र जिला के गांव किशनपुरा के सामुदायिक केंद्र और गिरदारपुर के गुरुद्वारा में ग्रामीणों के साथ सीधा संवाद करते हुए मुख्यमंत्री।

किशनपुरा गांव के लिए 21 लाख रुपए देने की घोषणा

मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव किशनपुरा की सभी मांगें पूरी करवाई जाएगी और गांव के लिए 21 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने गांव गिरदारपुर समस्या व मांगों को लिखित में देने को कहा और इसके अलावा गांव के लिए 21लाख रुपए देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कार्यक्रम हल्का वासियों से मिलने के लिए तय किया गया है। राज्य की जनता ने उनको बहुत प्यार और सम्मान दिया। उसी की बदौलत प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार सत्ता में आई है। उन्होंने कहा कि वोटिंग के बाद पहली बार यहां पहुंचा हूं। सरकार बनाने में सहयोग पर सभी लोगों का धन्यवाद करता हूं।

इमरजेंसी अंग्रेजों के बराबर का अत्याचार

नायब सैनी ने कहा कि आज संविधान हत्या दिवस के 50 वर्ष पूरे हुए हैं। यह वो दिन है, जब 50 साल पहले इमरजेंसी घोषित की गई थी जो आजादी के बाद सबसे बड़ा और अंग्रेजों के बराबर का अत्याचार रहा है। हर व्यक्ति को भय बना हुआ था। करीब 1 लाख लोगों की जबरदस्ती नसबंदी कर दी गई थी। लोगों को मजबूरन अपने घरों से निकलकर ईख के खेतों में रहना पड़ा था। उन्होंने कहा कि आने वाली युवा पीढ़ी को इस तरह की घटनाओं के बारे में मालूम होना चाहिए। जब युवाओं को इतिहास का पता होगा तो वह दोबारा उस बुरे दौर को नहीं आने देंगे। इस मौके पर उपायुक्त नेहा सिंह, पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल, चेयरमेन धर्मवीर मिर्जापुर सहित अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :-

national games 2025 : स्वर्ण पदक जीतने पर कर्मचारी सम्मानित

Weather alert: हरियाणा में मानसून का आगमन, कई जिलों में झमाझम बारिश

CET-2025: हरियाणा में सीईटी के रजिस्ट्रेश का मामला हाई कोर्ट पहुंचा, बढ़ सकती है डेट

 

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स