Home » हरियाणा » Murder: जींद में मामूली कहासुनी पर चचेरे भाई ने की गाेली मारकर हत्या

Murder: जींद में मामूली कहासुनी पर चचेरे भाई ने की गाेली मारकर हत्या

Murder:
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

धाकड़ न्यूज: सुबह खेत की तरफ घूमने निकले चचेरे भाई ने अपने ताऊ के लड़के की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी। दोनों की किसी बात को लेकर बहस हो गई मामूली सी बहस इतनी बढ़ गई कि खेत से लौटते समय आरोपी ने घर से बदूंक लाकर सीधे अपने चचेरे भाई पर चला दी आरोपी ताबड़तोड़ पांच गालियां चलाई जिससे उसके सिर व गर्दन पर लगी जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार जुलाना के नेहरु कॉलोनी का रहने वाला उम्र करीब 53 वर्ष की सुरेश और उसका चाचा का लड़का जगदीशत सुबह खेतों में घूमने गए थे। चलते-चलते कुछ देर बाद दोनों की आपस में किसी बात को लेकर दोनों की आपस में बहस हो गई।

Murder
Murder: मृतक सुरेश का फाइल फोटो

Murder: बहस के दौरान दोनों तेज-तेज बोलने लगे

बहस के दौरान दोनों एक दूसरे को तेज तेज बोलने लगे और दोनों घर लौटते समय जगदीश घर से अपनी लाइसेंसी बदूंक लेकर आया और गुस्से में आकर जगदीश ने लाइसेंसी गन से सुरेश पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जगदीश ने सुरेश को पांच गोली मारी, जिससे सुरेश वहीं जमीन पर गिर पड़ा और उसकी तुंरत मौत हो गई।

शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है

इस घटना की जानकारी मिलते ही जुलाना की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची आरोपित जगदीश को अपने हिरासत में ले लिया। जींद के सिविल अस्पताल में मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस हत्या की वजह का पता लगा रही है। गांव के लोगों से पता चलने के बाद पता चला है कि जगदीश बहुत ही गुस्से वाला व्यक्ति है। जगदीश व मृतक सुरेश बहुत समय से साथ-साथ ही रहते थे। मृतक सुरेश लकड़ी का व्यापारी था।

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स