धाकड़ न्यूज: ट्रेन का सफर 1 जुलाई से महंगा होने जा रहा है। (Railway) एक्सप्रेस ट्रेन नॉन एसी व एसी के किराए में बढ़ोतरी होने जा रही है। बिना एसी वाले किराए में 1 पैसा प्रति किलोमीटर और एसी क्लास वाले में 2 पैसे प्रतिकिलोमीटर की बढ़ोतरी होने जा रही है। यह एक जुलाई से लागू होगा।
अगर आप एक जुलाई से टिकट बुक करते है तो आपको बढ़ी हुई दरों से किराया अदा करना पड़ेगा।आखिरी बार रेलवे ने 2020 में रेल किराया बढ़ाया था। पिछले 5 सालों से रेलवे ने कोई किराया नहीं बढ़ाया था। लेकिन रेलवे ने बढ़ते खर्चों को देखते हुए यह फैसला लिया है।

500 किलोमीटर से ज्यादा सफर करने वाले को देना होगा बढ़ा हुआ किराया
रेलवे ने बिना एसी वाले एक्सप्रेस व मेल ट्रेन के किराए में 1 पैसे प्रतिकिमी. के हिसाब से किराया बढ़ाया गया है। वहीं एसी वाले (AC3-tier, AC2-tier) के लिए 2 पैसे प्रतिकिलोमीटर के हिसाब किराया बढ़ाया गया है। यह किराया 500 किलोमीटर से उपर सफर करता है तो यह उसके लिए लागू होगा। कम दूरी की यात्रा करने वालों के लिए वहीं पहले जैसा किराया देना होगा।
इस तरह की जानकारी रेलवे की वेबसाइट पर अपलोड नहीं हुई है। अगर आपको पूरी जानकारी लेनी है तो 139 पर कॉल कर सकते है। वहीं रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों कुछ बदलाव किए है। जुलाई से तत्काल टिकट बुक करेंगे तो आधार वेरिफाई करना जरूरी होगा। आईआरसीटीसी की ऐप या वेबसाइट से तत्काल टिकट करवानी है तो आधार कार्ड को लिंक करना जरूरी होगा। वहीं तत्काल टिकट के लिए ओटीपी वेरिफाई करना होगा।
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 121
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1129