धाकड़ न्यूज, हरियाणा : Department of Mining and Geology : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अवैध खनन को पूरी तरह से रोकने को लेकर खनन एवं भू विज्ञान विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जहां भी खनन होता है उन क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और उसके बाद लगातार उनकी मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए। कोई भी व्यक्ति यदि अवैध खनन में संलिप्त जाता जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
अवैध खनन पर अंकुश लगाने को निगरानी बढ़ाइ जाए
मुख्यमंत्री खनन एवं भू विज्ञान विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बैठक के दौरान यह निर्देश दिए। बैठक में खनन एवं भू विज्ञान मंत्री कृष्ण लाल पंवार भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि खनन एजेंसियों द्वारा सरकार को समय पर राजस्व मिले, इसके लिए आने वाले तीन महीनों में जितनी राशि शेष बची है उसकी वसूली सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा, अवैध खनन पर अंकुश लगाने को भी निरंतर पेट्रोलिंग व निगरानी को बढ़ाया जाए।
बैठक के दौरानी सीएम ने एक उच्च स्तरीय समिति के गठन के निर्देश दिए जो निलंबित खानों के कारणों और आगे की कार्रवाई पर रिपोर्ट देगी। बैठक के दौरान खनन एवं भू विज्ञान विभाग के आयुक्त एवं सचिव टी एल सत्यप्रकाश ने बताया कि विभाग द्वारा अवैध खनन पर निगरानी रखी जा रही है। इसके तहत 1 अप्रैल 2024 से 11 जून 2025 तक 3274 वाहनों को जब्त कर 13.50 करोड़ जुर्माने की राशि वसूल की है।
महिला सुरक्षा के लिए परिवहन वाहनों में लगेगा ट्रैकिंग डिवाइस

सरकार ने महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा को अधिक मजबूत बनाने की ओर एक आवश्यक कदम उठाते हुए प्रदेश के सभी सार्वजनिक परिवहन वाहनों में वाहन स्थान ट्रैकिंग डिवाइस (वीएलटीडी) लगाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग की बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया।
योजना लागू करने को टाइमलाइन निश्चित हो
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस योजना को लागू किया जाए और टाइमलाइन निश्चित की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि इसको 112 सेवा के साथ एकीकरण किया जाए। यह पहल महिलाओं के लिए सुरक्षित यातायात की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। बैठक के दौरान बताया गया कि वाहन स्थान ट्रैकिंग डिवाइस प्रणाली सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, केंद्र सरकार द्वारा विकसित की गई है।
दुर्घटनाओं का कारा पता करने को वैज्ञानिक अध्ययन कराएं : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता करते व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि दुर्घटनाओं के कारणों का वैज्ञानिक अध्ययन कराया जाए, ताकि उन खामियों को दूर कर भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। मुख्यमंत्री ने स्कूली वाहनों की फिटनेस की निगरानी के निर्देश भी दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि रोडवेज के ड्राइवरों से मेडिकल सर्टिफिकेट लिया जाए।
राजस्व घाटा कम करने के लिए अन्य विकल्पों की संभावनाएं तलाशी जाएं
राजस्व घाटे की चुनौती से निपटने हेतु मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को विभिन्न नवाचारों और व्यावसायिक संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए। उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि अन्य विकल्पों जैसे बसों पर विज्ञापन, पार्सल ट्रांसपोर्टेशन या पीपीपी मोड पर बस स्टैंड की स्थापना इत्यादि की संभावनाएं तलाशी जाएं। इसके अलावा, टूरिस्ट स्पॉट्स के लिए बसों की ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा देने के भी विकल्प तलाशी जाएं। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में लोगों की सुविधा के लिए एसी बसों की संख्या और उनके रूट्स की संख्या भी बढ़ाई जाए। बैठक में जानकारी दी गई कि सिटी बस सेवा योजना के तहत 375 ई बसों की खरीद प्रक्रिया जारी है। इसके अलावा, पीएम ई बस सेवा योजना के तहत भी 250 ई बसों की खरीद के लिए आगामी कार्रवाई में तेजी लाई जा रही है। वर्तमान में 9 शहरों में सिटी बस सेवा संचालित की जा रही है।
यह भी पढ़ें :-
Weather alert: हरियाणा में मानसून का आगमन, कई जिलों में झमाझम बारिश
CET-2025: हरियाणा में सीईटी के रजिस्ट्रेश का मामला हाई कोर्ट पहुंचा, बढ़ सकती है डेट
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 119
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1127