हरियाणा जेल विभागीय परीक्षा में 98% अधिकारी फेल : हरियाणा जेल विभाग ने इस साल मार्च में प्रमोशन के लिए विभागीय परीक्षा आयोजित की, जिसमें जेल सुपरिटेंडेंट, डिप्टी सुपरिटेंडेंट, असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट और असिस्टेंट डिप्टी सुपरिटेंडेंट स्तर के अधिकारी शामिल हुए। हाल ही में घोषित परिणाम ने चौंका दिया—परीक्षा देने वाले 98% पुलिस अधिकारी पास नहीं हो सके।
सबसे खराब प्रदर्शन फाइनेंशियल रूल्स के पेपर में देखने को मिला। इस विषय में शामिल हुए 41 अधिकारियों में से केवल एक ही पास हो सका, जबकि बाकी 40 फेल हो गए। वहीं, हिंदी जैसे प्राथमिक भाषा के पेपर में भी निराशाजनक नतीजे सामने आए—32 में से 16 ही पास हुए। इनमें 8 उम्मीदवार हायर लेवल और 8 लोअर लेवल में सफल रहे।
पंजाब जेल मैनुअल (परिशिष्ट को छोड़कर) के पेपर में 41 में से 23 उम्मीदवार फेल हुए। पास होने वालों में केवल 4 हायर स्टैंडर्ड और बाकी लोअर स्टैंडर्ड में थे। इसी तरह, जेल मैनुअल के पेपर में शामिल 26 कर्मचारियों में से 13 फेल हो गए, जिनमें सिर्फ 2 ही हायर लेवल तक पहुंचे।
सबसे निराशाजनक नतीजा क्रिमिनल लॉ में रहा—24 में से 18 अधिकारी फेल हुए। पास हुए 6 में से 5 लोअर लेवल में रहे।
इन नतीजों का असर अधिकारियों के प्रमोशन, वेतनवृद्धि और सेवा की पुष्टि पर पड़ सकता है। हालांकि, विभागीय नियमों के तहत अधिकारियों को परीक्षा पास करने के लिए कई मौके मिलते हैं। कुछ अधिकारियों का कहना है कि ड्यूटी के साथ पढ़ाई करना बेहद चुनौतीपूर्ण होता है।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
नूंह हिंसक झड़प: दो समुदायों के टकराव पर पुलिस की सख्ती, 50 से ज्यादा पर FIR, कई गिरफ्तार

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN