धाकड़ न्यूज, पानीपत: पानीपत सेक्टर 29 की जोगिंदर कॉलोनी में 27 वर्षीय महिला पुष्पा की उसके प्रेमी ने गला दबाकर हत्या कर दी वारदात को अंजाम कॉलोनी के ही राहुल ने की 6 वर्षीय बेटी की आंखों के सामने इस वारदात को अंजाम दिया घटना शुक्रवार रात करीब 8:30 की है इस हत्या से ठीक 1 घंटे पहले पानीपत के ही विकास नगर में जजपा नेता की गोली मारकर हत्या की गई थी।

राहुल के साथ थी दोस्ती
मृतका के पति बबलू नाम बताया कि उसकी पत्नी पुष्पा की दोस्ती कॉलोनी के ही राहुल के साथ थी जो ऑटो चलाता है शुक्रवार को आज तक सामान रोहतक लेकर गया था उसे आधी रात के बाद पता चला की उसकी पत्नी पुष्पा की हत्या राहुल ने कर दी है। बच्ची रोते हुए नानी के पास गई तो पता चला पुष्पा की मां अवधेश उनके पड़ोस में रहती है उसने बताया कि शुक्रवार रात 8:30 बजे पुष्पा की बेटी एरिया रोते हुए उसके पास पहुंची उसने बताया कि उसकी मां को राहुल चाचा मार रहा है अवधेश के अनुसार जब वह कमर में पहुंची पुष्पा में बेसुध पड़ी थी।
पति ने कहा समय नहीं दे पता था तो बढ़ गई दूरियां
प्रदीप बबलू ने बताया कि वह लोडिंग ऑटो चलाता है वह सामान लोड करके दूसरे जिलों में जाता है दिन भर ऑटो चलाता है इसलिए वह परिवार को समय नहीं दे पा रहा था इस उसकी पुष्पा से दूरियां उड़ गई
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 126
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1134