अमेरिका से हरियाणा लौटे 50 भारतीय, हरजिंदर सिंह ने सुनाया दर्द — “25 घंटे तक बेड़ियों में रखा गया, पैर सूज गए”
अमेरिका में बेहतर जीवन की तलाश में गए भारतीय नागरिकों का एक और जत्था हाल ही में देश लौट आया है। इस बार हरियाणा के करीब 50 लोगों को अमेरिका से निर्वासित किया गया। इनमें कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, यमुनानगर, जींद और पानीपत जिलों के लोग शामिल हैं। सभी को लेकर आया विमान शनिवार देर रात दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरा।
इन प्रवासियों में से एक, अंबाला के जगोली गांव के 45 वर्षीय हरजिंदर सिंह ने अपने दर्दनाक अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि उन्हें 25 घंटे तक विमान में बेड़ियों में जकड़ कर रखा गया था, जिससे उनके पैर सूज गए। हरजिंदर ने कहा कि उन्होंने अमेरिका में बेहतर भविष्य के सपने के लिए करीब 35 लाख रुपये खर्च किए थे, लेकिन अब सारी उम्मीदें टूट चुकी हैं।
हरजिंदर ने बताया, “मैंने वहां खाना बनाना सीखा और फ्लोरिडा के जैक्सनविले में नौकरी कर रहा था। जिंदगी पटरी पर आ रही थी, लेकिन ट्रंप प्रशासन ने हमें गिरफ्तार कर भारत भेज दिया। मुझे अमेरिका पसंद था, लेकिन अब सब खत्म हो गया।” उन्होंने केंद्र सरकार से अपने परिवार की आर्थिक मदद की अपील भी की।
जानकारी के अनुसार, इन निर्वासितों में ज्यादातर युवाओं की उम्र 25 से 40 वर्ष के बीच है। कई ने अमेरिका पहुंचने के लिए अपनी जमीनें बेचीं, कर्ज लिया और “डंकी रूट” यानी अवैध रास्ते से सीमा पार की थी।
गौरतलब है कि ट्रंप प्रशासन के दोबारा सत्ता में आने के बाद से अमेरिका में अवैध प्रवासियों पर सख्त कार्रवाई जारी है। इस साल की शुरुआत में भी पंजाब, हरियाणा और गुजरात के कई युवाओं को इसी तरह निर्वासित किया गया था।
#DeportationNews
#HaryanaNews
#IndianMigrants
#IllegalImmigration
#DonkeyRoute
#DeportedFromUS
#HaryanviYouth
#USDeportation
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 135
Users Yesterday : 134
Users Last 7 days : 1171