Home » टेक्नोलॉजी » 30.29 करोड़ की लागत से बनी जेल प्रशिक्षण अकादमी में तापमान अनुकूल तकनीक का किया इस्तेमाल

30.29 करोड़ की लागत से बनी जेल प्रशिक्षण अकादमी में तापमान अनुकूल तकनीक का किया इस्तेमाल

CM in karnal
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

धाकड़ न्यूज, करनाल :  प्रदेश में जेल विभाग में बड़े पैमाने पर भर्ती अभियान की घोषणा करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि प्रदेश की न्यायिक और सुधारात्मक प्रणाली को ज्यादा मजबूत बनाने के लिए प्रदेश में लगभग 1300 जेल वार्डरों के पदों पर जल्द ही भर्ती की जाएगी। जेल वार्डरों की भर्ती के साथ-साथ जेल विभाग में अन्य विभाग जैसे कि मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती भी जल्द ही की जाएगी। करनाल में नवनिर्मित जेल प्रशिक्षण अकादमी के लिए भी स्टाफ की भर्ती की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने करनाल में जेल प्रशिक्षण अकादमी का उद्घाटन करने के बाद यह घोषणाएं की। 6.5 एकड़ में फैली और 30.29 करोड़ की लागत से निर्माण की गई इस अकादमी में जेल कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अकादमी में ऊर्जा कुशल और तापमान अनुकूल तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने कहा कि 300 करोड़ रूपये के निवेश से फतेहाबाद, पंचकूला और दादरी में भी जेल का निर्माण करवाया जाएगा। इसके अलावा करनाल के जिला जेल परिसर में एक गोशाला का निर्माण भी करवाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत बदल रहा है।

मुख्यमंत्री के नतृत्व में जेल सुधारों को प्राथमिकता दी गई: अरविंद शर्मा

इस अवसर पर जेल एवं सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि सीएम नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में जेल विभाग में द्वारा की जा रही प्रगती की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है। उन्होंने कहा कि जेलों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। आज जेल केवल कारावास केंद्र नहीं है बल्कि परिवर्तन स्थान बन चुके है। यहां कैदी सुधरे हुए और बेहतर व्यक्ति बन कर निकल रहे हैं।

प्रदेश सरकार आधुनिकीकरण के लए उन्नत तकनीकों में कर रही निवेश : मिश्रा

गृह एवं जेल विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डाक्टर सुमिता मिश्रा ने जेल प्रशिक्षण अकादमी की स्थापना की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के सहयोग से ही यह सब हो पाया है। उन्होंने कहा कि इस तरह आधुनिक तकनीक पड़ोंसी राज्यों में नहीं है। प्रदेश सरकार जेलों को आधुनिक बनाने के लिए उन्नत तकनीकों में निवेश कर रही है। उन्होंने बताया कि विभन्न जेलों में 1100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं।

यह भी पढ़ें :-

Conference of BRICS Countries : ऊर्जा के क्षेत्र में भारत आत्मनिर्भर देश बना, 10 वर्षों में भारत ने की बिजली क्षमता में 90% की बढ़ाेत्तरी

जासूस यूट्यूबर ज्योति: ज्योति की आज अदालत में पेशी, बढ़ सकता है रिमांड

‘For More Latest News: https://haryanadhakadnews.com

Whatsap chanel link: https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स