हरियाणा धाकड़ न्यूज: पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम ने 196 रन बनाए 7 विकेट खोकर कप्तान रजत पाटीदार ने 51 रन के बदौलत बड़ा विशाल स्कोर किया गेंदबाजी करते हुए चेन्नई को 8 विकेट पर 146 रनों पर ही रोक दिया यह 18 वर्षों के इतिहास में पहली बार होगा जब चेपक के मैदान पर पूरे मैच में आरसीबी ही गूंजती रही। आरसीबी ने सीएसके के विरुद्ध दूसरा सर्वोच्च स्कोर बनाया इससे पहले सर्वोच्च स्कोर 205 था जो 2012 में बनाया था।
हेजल वुड की तिकड़ी

आरसीबी के तेज गेंदबाज जोश हेजल वुड ने अपनी उपयोगिता दर्शानी शुरू कर दी है चेन्नई सुपर किंग्स के विरुद्ध जोश हेजलवुड डालने आए ने अपने स्पेल के पहले ही ओवर में दो विकेट झटके। उन्होंने एक ही ओवर में पहले राहुल त्रिपाठी को और दूसरा कप्तान रुतुराज गायकवाड को अपना शिकार बनाया तथा तथा 19वें ओवर में उन्होंने रविंद्र जडेजा को आउट किया।
चेन्नई सुपर किंग का चमका नूर
चेन्नई की स्पिन मददगार पिच पर नूर अहमद ने आरसीबी के विरुद्ध शानदार गेंदबाजी की नूर अहमद ने पहले फिल साल्ट को आउट किया उसके बाद विराट कोहली व लिविंगस्टन को आउट किया नूर अहमद आज के मैच में सीएसके की तरफ से सफल स्पिनर रहे हैं।

आज का मैच मुंबई वह गुजरात के बीच होगा
मुंबई के कप्तान हार्दिक वापसी कर रहे हैं इस सीजन का उनका यह पहला मैच होगा जो की गुजरात टाइटंस के साथ होगा
दोनों टीम में अभी तक एक भी मैच नहीं जीत पाई है दोनों की नजरे पहली जीत पर होगी। कप्तान हार्दिक की वापसी से मुंबई इंडियंस की मजबूती और बढ़ेगी वह टीम में इकलौते ऑल राउंडर है।
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 120
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1128