धाकड़ न्यूज: भारत और पाकिस्तान के बीच सैनिक तनाव के चलते एक सप्ताह के लिए स्थगित किए गए आईपीएल 2025 के 16 या 17 में से फिर से शुरू होने की संभावना है ।आईपीएल में सभी प्लेऑफ के मुकाबले सहित 16 मैच बाकी बचे हैं और बीसीसीआई फिर से नया कार्यक्रम बना रहा है। सूत्रों के अनुसार बाकी मुकाबले मुंबई अहमदाबाद के साथ दक्षिणी शहरों में आयोजित किया जा सकते हैं अगर ऐसा होता है तो कोलकाता में होने वाला क्वालीफायर 2 और फाइनल मुकाबला दूसरी जगह स्थानांतरित किया जाएगा।
सभी 10 फ्रेंचाइजियों से बात कि जा रही है
बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया कि बोर्ड अभी उपयुक्त कार्यक्रम तैयार करने पर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि फिलहाल आईपीएल को लेकर कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ है बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया और आईपीएल अध्यक्ष अरुण धूमल सभी 10 फ्रेंचाइजियों से बात कर रहे हैं। प्रयास किया जा रहे हैं कि टूर्नामेंट जल्द फिर से शुरू हो बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार सभी टीमों को अपने खिलाड़ियों को वापस बुलाने के निर्देश दिए गए हैं। टूर्नामेंट 16 या 17 में से लखनऊ में शुरू होगा।
अंतिम कार्यक्रम आज दिन में साझा किया जाएगा दिल्ली और धर्मशाला में अब कोई मैच नहीं होंगे वहां से सारा सामान हटा लिया गया है। बाकी बचे मैच चार स्थानों पर सूत्रों के अनुसार बचे हुए मैच केवल चार स्थान पर होंगे वह स्थान है मुंबई बेंगलुरु चेन्नई और हैदराबाद। इन स्थानों पर मैच कराए जाएंगे
ये भी पढ़ें https://haryanadhakadnews.com/wp-admin/post.php?post=8183&action=edit
https://haryanadhakadnews.com/wp-admin/post.php?post=8343&action=edit
https://haryanadhakadnews.com/wp-admin/post.php?post=8253&action=edit
https://haryanadhakadnews.com/wp-admin/post.php?post=8494&action=edit
https://haryanadhakadnews.com/wp-admin/post.php?post=8533&action=edit
‘For More Latest News: https://haryanadhakadnews.com
Whatsap chanel link: https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN





Users Today : 121
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1129