धाकड़ न्यूज: राज्य के यमुनानगर जिले के गांव दामला के किसान धर्मबीर कंबोज की बनाई मल्टी पर्पज फूड प्रोसेसिंग मशीन पर अब हरियाणा सरकार 80 हजार रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक की सब्सिडी देगी। मात्र 10वीं पास धर्मबीर कंबोज की बनाई यह मशीन 18 देशों में फूड प्रोसेसिंग के उपयोग में लाई जा रही है। धर्मबीर ने बताया कि वे केवल दसवीं तक ही पढ़ पाए। 1980 के दशक में अपने परिवार की आर्थिक हालत को देखते हुए दिल्ली चले गए। वहां उन्होंने रिक्शा चलाने तक का काम किया।
शुरुआत एलोवेरा और तुलसी की खेती हुई
हालांकि एक दुर्घटना के बाद वे वापस अपने गांव लौट आए। गांव में उन्होंने पुश्तैनी 2 एकड़ जमीन में से 1 एकड़ पर एलोवेरा और तुलसी की खेती शुरू की। उन्होंने बताया कि दिल्ली में काम करते हुए उन्होंने औषधीय खेती के बारे में सुना था, इसी को ध्यान में रख कर उन्होंने औषधीय खेती शुरू कर दी। खेती के बाद जब उन्होंने अपनी उपज बेचने की कोशिश की तो उन्हें उचित दाम नहीं मिले। आखिरकार उन्होंने खुद ही फसलों की प्रोसेसिंग करने की सोची।

फसल ही सही कीमत पाने के लिए मशीन डिजाइन करने का निर्णय लिया
धर्मबीर ने बताया कि फसल की सही कीमत पाने में दिक्कत हो रही थी, इसलिए सोचा कि क्यों न अपनी उपज को प्रोसेस करके बेचूं, लेकिन कोई बड़ी मशीन खरीदने की हैसियत नहीं थी। इसी दौरान उन्होंने खुद ही मशीनें डिजाइन करने का फैसला लिया। इसके लिए बागवानी विभाग ने भी 25 हजार रुपये की मदद गुलाब जल निकालने वाली मशीन तैयार करने के तौर पर दी। उन्होंने इसी मशीन में और डाई का प्रयोग करके इसे मल्टी पर्पज बना दिया। धर्मबीर ने बताया कि इस मशीन पर प्रदेश सरकार द्वारा सब्सिडी दिए जाने से अब किसानों और स्वयं सहायता समूह इसे आसानी से खरीद पाएंगे। उन्होंने बताया कि 2 लाख रुपये कीमत की यह मशीन अब किसानों को आधे दाम पर ही उपलब्ध होगी।
किसान धर्मबीर के अनुसार उन्होंने वर्ष 2007 में मल्टी पर्पज फूड प्रोसेस मशीन बनाई। उनकी बनाई मशीन का पता जब अहमदाबाद के नेशनल इनोवेशन संस्थान को चला तो उन्होंने इस मशीन को और अधिक आधुनिक बनाने में मदद की। चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय द्वारा भी वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई गई। इसके बाद से उनका मशीन बनाने का सफर शुरू हो गया और भारत देश सहित इटली, अमेरिका, केन्या, ऑस्ट्रेलिया, नेपाल, जिम्बाव्वे युगांडा और नाइजीरिया में उनकी मशीन की बिक्री की जाने लगी।
हर महीने करीब 10 मशीनें तैयार
धर्मबीर कंबोज ने बताया कि उन्होंने अपने फार्म पर ही धर्मबीर फूड्स प्राइवेट लिमिटेड नाम से कंपनी बनाकर मशीनें बनाने का काम शुरू किया हुआ है। हर महीने करीब 10 मशीनें तैयार कर देते हैं। उन्होंने बताया कि इन मशीनों को चलाने का प्रशिक्षण भी फार्म पर 2 दिनों तक दिया जाता है, ताकि किसान को मशीन चलाने में कोई समस्या न आए। उन्होंने बताया कि इस मल्टी पर्पज फूड प्रोसेस मशीन से किसी भी फल का जूस बिना बीज पीसे निकाला जा सकता है ,इससे जूस कड़वा नहीं होता। इसके अलावा मशीन से पिसाई, मिश्रण करने, तेल निकालने, गुलाब जल निकालने, एलोवेरा जैल निकालने, भुने हुए चने व छोले बनाने, आलू, गाजर, अदरक, हल्दी, लहसुन और प्याज को छीलने का काम भी कुछ ही मिनटों में किया जा सकता है। इसके अलावा इस मशीन में दूध से खोया बनाने और गाजर का हलवा भी बिना जले बड़ी आसानी से बनाया जा सकता है। इस मशीन से वे आंवला मुरब्बा, कैंडी, साबुन, जैल, जूस, औषधीय अर्क और होली के लिए गुलाल तक तैयार कर रहे है।
भारत के राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित
वर्ष 2013 में, धर्मबीर को उनके अभिनव कार्य के लिए भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा सम्मानित किया गया था। उन्होंने कहा, मुझे अपनी बहुउद्देशीय मशीनों के कारण कईं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं। जब मैंने पहली बार मशीन विकसित की थी, तो लोग मेरे विचारों का मजाक उड़ाते थे। लेकिन मैंने कभी भी नकारात्मक आलोचना की परवाह नहीं थी। मैंने अपने काम पर ध्यान केंद्रित किया। आज, मैं पूरी दुनिया में एक इनोवेटर के रूप में पहचाना जाता हूँ।
अक्षय कुमार के साथ पैडमैन फिल्म में किया काम
धर्मबीर ने बताया कि जब बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने पैडमैन फिल्म बनाई थी, तो मुझे भी उसमें एक रोल दिया गया था, क्योंकि यह फिल्म इनोवेटर्स की सफलता की कहानी पर आधारित थी। सिर्फ मैं ही नहीं, देश के कई इनोवेटर्स ने इस फिल्म में भूमिका निभाई थी।
12वीं के सिलेबस में धर्मबीर की कहानी को मिली जगह
किसान धर्मबीर के संघर्ष और उसके बाद मिली अभूतपूर्व सफलता को शैक्षणिक पाठ्यक्रम में जगह मिली है। वर्ष 2022 में उनकी कहानी को भारत सरकार की एनसीईआरटी की कक्षा 12वीं की बिजनेस स्टडीज की पाठ्यपुस्तक के अध्याय-3 में शामिल किया गया। किसान धर्मबीर का कहना है कि मुझे बेहद गर्व है कि छात्रों को मेरे संघर्ष और एक इनोवेटर के तौर पर मेरे सफर के बारे में पता चल रहा है। इस सफल यात्रा में धर्मबीर ने हरियाणा सरकार, यमुनानगर प्रशासन, कृषि मंत्री, उपायुक्त यमुनानगर, बागवानी विभाग और अन्य सभी के प्रति सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और सभी को अपनी सफलता में सहयोगी बताया है।
For More Latest News: https://haryanadhakadnews.com
https://haryanadhakadnews.com/wp-admin/post.php?post=8792&action=edit
Permalink: https://haryanadhakadnews.com/हरियाणा/8834/
ये खबर भी पढ़े: ऑपरेशन सिंदूर पर सर्वदलीय बैठक खत्म, सभी दल एक साथ
https://haryanadhakadnews.com/wp-admin/post.php?post=8704&action=edit
https://haryanadhakadnews.com/wp-admin/post.php?post=8777&action=edit
ये खबरें भी पढ़ें: पाकिस्तान ने लगातार दूसरे दिन LOC पर की गोलीबारी, भारतीय सेना दे रही मुंहतोड जवाब
ऑपरेशन सिंदूर: भारतीय नारी शक्ति कर्नल सोफिया कुरैशी व विंग कमांडर व्योमिका सिंह सोशल मीडिया पर छाई
व्हाटसअप चैनल लिंक: https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 14
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1022