बोले-हुड्डा ने ₹36,000 बजट छोड़ा, हमनें 2 लाख किया,बिना पर्ची और खर्ची के 80 हजार युवाओं को नौकरी दी
हरियाणा धाकड़ न्यूज : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को हिसार पहुंचे। यहां उन्होंने पूर्व मंत्री ओपी जिंदल की पुण्यतिथि पर अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा का अनावरण किया। साथ ही मेडिकल कॉलेज में 30 बेड के ICU यूनिट का लोकार्पण और PG हॉस्टल का शिलान्यास किया। अमित शाह ने अपने संबोधन की शुरुआत हरियाणावालों को “धाकड़” कहकर की। मुख्यमंत्री नायब सैनी की तारीफ में किस्सा सुनाते हुए शाह ने कहा, “सैनी को जब आप उनको देखोगे तो वह शांत, सौम्य और गंभीर रूप में दिखेंगे। वे कठोर शासक भी हैं। प्रशासन पर उनकी पूरी पकड़ है। जब हरियाणा में चुनाव की बारी आई तो मेरे घर पर एक मीटिंग हुई, जहां 22 निर्णय हुए। मैंने सैनी को अकेले में कहा, “बहुत कठिन है। ढाई महीने ही हैं।” तब सैनी ने कहा, “नहीं, हो जाएगा।” जब चुनाव आया तो उन्होंने सब पूरा कर दिया।
शाह ने आगे कहा कि हरियाणा सरकार ने बिना पर्ची और खर्ची के 80 हजार युवाओं को नौकरी दी है। हरियाणा का बजट आप देखेंगे तो हुड्डा साहब 36 हजार पर छोड़कर गए थे, सीएम सैनी ने इसे 2 लाख पार कर दिया।
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 124
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1132