हिसार में भारी बारिश से शहर बेहाल, जलनिकासी व्यवस्था फेल, प्रशासन की तैयारियों की खुली पोल
हरियाणा में जारी मूसलाधार बारिश ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है, विशेषकर हिसार में बारिश के बाद हालात बेहद खराब हो गए। भारी बारिश ने शहर की जलनिकासी व्यवस्था की कलई खोल दी। महज एक दिन की बारिश ने शहर को जलमग्न कर दिया, निचले इलाकों में 3 फुट तक पानी भर गया और कई कॉलोनियां नहर जैसी दिखने लगीं।
जलभराव से प्रभावित इलाके
हिसार के कृष्ण नगर, कैंप चौक, मिल गेट एरिया, अर्बन एस्टेट सेक्टर 13, जवाहर नगर, महावीर स्टेडियम, शांति नगर और डोगरान मोहल्ला जैसे क्षेत्रों में जलभराव से हालात बदतर हो गए। कई घरों में पानी घुस गया, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दोपहिया वाहन बंद हो गए और गलियों में घुटनों तक पानी भर गया। महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे सबसे अधिक प्रभावित हुए। कई सड़कों पर जलभराव के कारण ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई और सीवरेज ओवरफ्लो होने से गलियों में गंदा पानी जमा हो गया।
मौसम विभाग का विश्लेषण
मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्र मोहन के अनुसार, उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवातीय परिसंचरण के कारण मानसून की टर्फ हरियाणा तक पहुंच चुकी है, जिसके चलते राज्यभर में भारी वर्षा हो रही है। वर्तमान में मानसून टर्फ बीकानेर, सीकर, दतिया, सीधी, रांची होते हुए उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है। इसके अतिरिक्त, एक ऊपरी हवा का चक्रवात पश्चिमोत्तर मध्य प्रदेश और दक्षिण-पश्चिम राजस्थान पर बना हुआ है, जिससे हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर में लगातार बारिश हो रही है।
आने वाले दिनों का मौसम पूर्वानुमान
- 31 जुलाई: पश्चिमी, दक्षिणी और मध्य हरियाणा में हल्की से मध्यम बारिश और रुक-रुक कर बूंदाबांदी संभव।
- 1 से 3 अगस्त: उत्तर और पूर्वी हरियाणा में भारी बारिश की संभावना, जबकि अन्य क्षेत्रों में छिटपुट वर्षा हो सकती है।
सवालों के घेरे में प्रशासन
हिसार में हुई बारिश ने नगर निगम और स्थानीय प्रशासन की तैयारियों को कटघरे में खड़ा कर दिया है। जलभराव और सीवरेज ओवरफ्लो की स्थिति ने यह दिखा दिया कि आपदा प्रबंधन और बुनियादी ढांचे को लेकर योजनाएं कागजों तक सीमित रहीं। यदि मौसम विभाग के पूर्वानुमान सटीक रहे, तो आने वाले दिनों में हालात और बिगड़ सकते हैं।
अब देखना होगा कि प्रशासन इस गंभीर समस्या से निपटने के लिए कितनी तत्परता और प्रभावशीलता के साथ कदम उठाता है।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN