धाकड़ न्यूज़: हरियाणा में कुछ दिनों से मौसम में काफी तेजी से बदलाव हुआ है। शुक्रवार को हिसार समेत प्रदेश के कई जिलों में आंधी तूफान के साथ तेज बारिश हुई। लेकिन काफी नुकसान भी हुआ। दरअसल, प्रदेश की अनाज मंडियों में किसानों की गेहूं की फसल रखी हुई, जो बारिश के चलते पूरी तरह से भीग गई।
बता दे की वीरवार को भी तेज आंधी-तूफान और आसमानी बिजली गिरने से दो लोगों की मौत भी हो गई । वीरवार को जींद, भिवानी, चरखी दादरी, सिरसा और फतेहाबाद समेत कई जिलों में बारिश हुई।

फतेहाबाद- रेवाड़ी में दो लोगों की मौत
10 अप्रैल को वर्षा के साथ आसमानी बिजली भी गिरी, जिससे फतेहाबाद में दर्दनाक हादसा हो गया। फतेहाबाद के नांगला गांव में मां व बेटी के ऊपर आसमानी बिजली गिरने राधा महिला की मौत हो गई। उसकी 13 वर्षीय बेटी संजना गंभीर रूप से घायल हो गई। वे दोनों गेहूं के फसल की कटाई के बाद घर लौट रही थी। वहीं, दूसरी और रेवाड़ी के धारूहेड़ा में तेज आंधी के चलते एक युवक के ऊपर फ्लेक्स होल्डिंग गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
मौसम विभाग के अनुसार, 14 तक बारिश की संभावना है। उसके बाद लोगों को हीटवेव का सामना करना पड़ सकता है। 12 अप्रैल को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो सकती है।
Latest fore more news: https://haryanadhakadnews.com
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 123
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1131