हिसार के महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट पर शुक्रवार को पहला ट्रायल किया गया। जो पूरी तरह से सफल रहा। यह ट्रायल एलायंस एयरलाइंस की तरफ से किया गया। शुक्रवार के दिन दोपहर के समय 72 सीटर एटीआर-72600 विमान की लैंडिंग कराई गई। हवाई पट्टी पर विमान की लैंडिंग पर वाटर सैल्यूट दिया गया। विमान के साथ कैप्टन कृष्ण मोदी और मोहित शुक्ल पहुंचे जिन्होंने विमान की लैंडिंग को आसान बनाया।

पिछले सात वर्षों से हिसार में चल रहे एयरपोर्ट के इस प्रोजेक्ट को प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और राज्य के नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल गंभीरता से ले रहे हैं। कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने लगातार बैठकों के माध्यम से हिसार एयरपोर्ट की रुकावटों को दूर करने का काम किया। इस महीने एयरपोर्ट को डीजीसीए द्वारा लाइसेंस प्राप्त हुआ।
इस ट्रायल के सफल होने की जानकारी मुख्यमंत्री ने विधानसभा में दी और बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी 14 अप्रेल को हिसार आकर हवाई अड्डे से विमान सेवाओं की शुरुआत करेंगे।

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN