धाकड़ न्यूज, हिसार: हरियाणा के हिसार जिले में हांसी के पास गांव भाटला में वीरवार रात को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। भाटला गांव का निवासी 46 वर्षीय किसान संजय शर्मा जब अपने खेत से घर जा रहा था तब बरवाला की तरफ से हांसी की तरफ जा रही पिकअप ने टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी भयंकर थी की बाइक पर सवार किसान संजय दूर जा गिरा। हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। वहां मौजूद लोगों ने पिकअप के नंबर नोट कर लिए। आसपास के लोगों ने संजय के परिवार वालों को घटना की सूचना दी। परिवार को सूचना मिलते ही पूरे परिवार में मातम छा गया। इसके बाद परिवार वाले संजय को हांसी के सरकारी अस्पताल में ले गए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई।
संजय शर्मा पंडिताई का भी करता था काम: पुरुषोतम
संजय के भाई पुरुषोतम ने बताया की संजय दो एकड़ की खेती के अलावा पंडिताई का भी काम करता था। वह अपने परिवार में अकेला ही कमाने वाला था। उसके एक लड़की व लड़के थे। लड़की 10वीं कक्षा में थी। दो लड़के अलग-अलग कक्षा में पढ़ रहे थे।
More Lates News: https://haryanadhakadnews.com/

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN