धाकड़ न्यूज: हाल ही में दसवीं व बारवीं का रिजल्ट जारी हुआ था, बहुत से छात्रों ने अच्छे अंक लाकर सफल हुए और कुछ छात्रों का रिजल्ट अच्छा नहीं रहा। लेकिन रिजल्ट अच्छा नहीं होने से कुछ छात्र छात्राओं ने ये बात दिल पर ले ली ओर डिप्रेशन में आने लगे है। इससे विद्यार्थी गलत कदम उठाने लगे है यहां तक आत्महत्या करने लगे है। एक ऐसा ही मामल सामने आया है यह मामला करनाल जिले का है।
नहर में कूदने से पहले पूछा कि नहर कितनी गहरी है
दसवीं कक्षा की छात्रा ने विज्ञान और गणित में असफसल हाेने के बाद छात्रा नहर में कूद कर जान दे दी। इससे पहले छात्रा ने किसी राहगिरी से पूछा था कि अंकल नहर कितनी गहरी है, इसमें कुछ सामान प्रवाहित करना है। उस अंकल ने कहा ये तो बहुत गहरी है। थोड़ी देर बाद छात्रा ने नहर में कूदकर अपनी जान दे दी। नहर से गोताखोरों से शव निकलवाया और बुधवार को पोस्टमार्टम करा स्वजन को सौंप दिया।

कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में शव पोस्टमार्टम हुआ
सदर थाना प्रभारी ने बताया कि एक छात्रा की नहर में कूदने सूचना मिली थी। मौके पर पहुंच कर छात्रा के शव को नहर से निकलवा लिया था। तब तक उसकी शिनाख्त भी नहीं हो पाई थी। छात्रा के शव को कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कालेज के शव को शव गृह में रखवा दिया था। देर रात छात्रा की पहचान शिव कालोनी निवासी पायल के रूप में हुई। और परिजनों को जानकारी दी गई। परिजनों ने बताया कि पायल दसवीं कक्षा में पढ़ती थी और परिणाम जारी होने के बाद टेंशन में थी।
विज्ञान और गणित के विषय में फेल हुई थी
वह दसवीं की विज्ञान और गणित के विषय में फेल हो गई थी। रिजल्ट जारी होने के बाद पायल ने अपना परिणाम खुद मोबाइल पर देखा था। उस समय घर पर न तो उसका पिता था और ना ही उसकी मां मौजूद थी। छाेटी बहन को नींद आने की वजह से सो रही थी। इसी दौरान छात्रा घर से कुछ सामान लेकर गई थी जो नहर में विर्सजन करना था। छात्रा के अलावा घर अब उसका एक भाई और एक बहन बचे है।
https://haryanadhakadnews.com/wp-admin/post.php?post=8854&action=edit
For More Latest News: https://haryanadhakadnews.com
ये खबर भी पढ़ें: पंजाब पुलिस का बड़ा एक्शन: छात्रा से दुष्कर्म मामले में पास्टर जश्न गिल का भाई जम्मू से गिरफ्तार
फरीदकोट एनकाउंटर : पुलिस का एक्शन, कुख्यात बदमाश गगनी घायल
जालंधर में एनकाउंटर: पुलिस और बदमाश के बीच गोलियां, एक घायल
व्हाटसएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर भी क्लिंक करें:
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN