हरिद्वार जा रहे कांवड़ियों से भरा कैंटर पलटा: कांवड़ यात्रा 2025 के दौरान जींद जिले में बड़ा सड़क हादसा हो गया। फतेहाबाद से हरिद्वार जल लेने जा रहे 22 कांवड़ियों से भरा एक आईसर कैंटर नरवाना के पास बदोवाल गांव के समीप पलट गया। हादसा उस समय हुआ जब वाहन का टायर अचानक फट गया, जिससे कैंटर असंतुलित होकर सड़क पर पलट गया। इस हादसे में करीब दो दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए।
हरिद्वार जा रहे थे फतेहाबाद के श्रद्धालु
घायलों में ज्यादातर कांवड़िये हरियाणा के फतेहाबाद जिले के गांव बिगड़ और किरडान से संबंधित हैं। यह 22 श्रद्धालुओं का जत्था हरिद्वार जल भरने के लिए निकला था। हादसा हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर नरवाना के निकट बदोवाल गांव के पास हुआ।
कई श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल
हादसे में घायल श्रद्धालुओं को तुरंत नरवाना के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। कई को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि हिमांशु पुत्र रोहतास (19) को गंभीर चोटों के चलते अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
घायलों की सूची (मुख्य नाम)
-
संदीप (38)
-
सुमीत (30) पुत्र राजकुमार
-
सौरभ (25) पुत्र सुरेश
-
विक्की (22) पुत्र अनिल
-
सनी (26) पुत्र बंसीलाल
-
हिमांशु (19) पुत्र रोहतास (गंभीर रूप से घायल)
-
प्रिंस (20) पुत्र जंतर सिंह, निवासी किरडान
… और अन्य।
पुलिस जांच जारी, टायर फटना बनी हादसे की वजह
हादसे की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस की प्राथमिक जांच के अनुसार, कैंटर का टायर फटना ही इस दुर्घटना की मुख्य वजह लग रही है।
निष्कर्ष:
श्रावण माह में हर साल लाखों श्रद्धालु हरिद्वार कांवड़ यात्रा के लिए निकलते हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और वाहनों की तकनीकी जांच बेहद जरूरी है। जींद हादसा एक बार फिर इस ओर ध्यान आकर्षित करता है कि धार्मिक यात्राओं के दौरान यातायात सुरक्षा नियमों और वाहन स्थिति की पूरी तरह जांच होनी चाहिए।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN