हरियाणा: प्रिंसिपल की हत्या के विरोध में प्राइवेट स्कूलों में बंद का ऐलान, शिक्षकों की सुरक्षा के लिए कानून की मांग
हरियाणा के हांसी में एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल की दो छात्रों द्वारा चाकू मारकर हत्या किए जाने के बाद प्रदेशभर के निजी स्कूलों में आक्रोश फैल गया है। इस गंभीर घटना के विरोध में हरियाणा संयुक्त विद्यालय संघ ने बुधवार, 16 जुलाई को राज्यभर के सभी प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया है। संघ ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई और शिक्षकों की सुरक्षा के लिए “स्कूल शिक्षक सुरक्षा अधिनियम” लागू करने की मांग की है।
हिसार जिले के हांसी तहसील के गांव बास में हुई इस घटना ने पूरे शिक्षा जगत को झकझोर कर रख दिया है। इसको लेकर संघ की कार्यकारिणी की आपात बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मान समेत अन्य पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया और स्कूल बंद करने के फैसले का समर्थन किया।
संघ का कहना है कि यदि ऐसे असामाजिक और हिंसात्मक कृत्यों पर रोक नहीं लगी, तो भविष्य में स्कूलों में अनुशासन बनाना कठिन हो जाएगा और भय का माहौल पैदा होगा, जो समाज के लिए घातक सिद्ध होगा।
प्रेस वार्ता में विजेंद्र मान ने यह भी कहा कि इससे पहले यमुनानगर में भी ऐसा ही मामला सामने आया था, लेकिन समय पर सख्त कार्रवाई नहीं होने के कारण ऐसी घटनाएं दोहराई जा रही हैं।
इस दौरान फतेहाबाद के विजय निर्मोही, जींद के सुभाष श्योराण, सोनीपत के अजमेर सिंह और राजेंद्र सिंह, हांसी के अनिल कुमार सहित अन्य प्रतिनिधियों ने सभी स्कूल प्रबंधकों और शिक्षकों से सहयोग की अपील की। उन्होंने घोषणा की कि सभी प्राइवेट स्कूल 16 जुलाई को बंद रहेंगे और जिला उपायुक्त व उपमंडल अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN