Home » हरियाणा » गुरुग्राम में भारी बारिश का कहर: सड़क धंसी, गड्ढे में समा गया बड़ा ट्रक

गुरुग्राम में भारी बारिश का कहर: सड़क धंसी, गड्ढे में समा गया बड़ा ट्रक

गुरुग्राम में भारी बारिश का कहर
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

गुरुग्राम में भारी बारिश का कहर: बुधवार देर रात गुरुग्राम में मूसलाधार बारिश के कारण शहर की सड़कों पर जलजमाव और हादसों की बाढ़ आ गई। साउथर्न पेरिफेरल रोड (SPR) का एक हिस्सा अचानक धंस गया, जिसमें एक बड़ा ट्रक विशाल गड्ढे में समा गया। यह हादसा रात करीब 10:30 बजे हुआ, जिससे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई।

सड़क धंसने से ट्रक पलटा, ड्राइवर बाल-बाल बचा

हादसे के समय ट्रक SPR रोड से गुजर रहा था। बारिश के चलते सड़क का एक हिस्सा ढह गया और ट्रक सीधे धंसे हुए गड्ढे में पलट गया। ट्रक चालक को मामूली चोटें आईं और उसे प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस स्टेशन में बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, हाल ही में इस क्षेत्र में सीवर लाइन से जुड़ा रखरखाव कार्य हुआ था, जिससे सड़क की नींव कमजोर हो सकती है।

12 घंटे में 133 मिमी बारिश, 90 मिनट में ही 103 मिमी पानी बरसा

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, गुरुग्राम में पिछले 12 घंटों में 133 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिसमें से 103 मिमी बारिश सिर्फ 90 मिनट में हुई। पास की वजीराबाद तहसील में भी 122 मिमी बारिश दर्ज की गई। इस तेज बारिश ने शहर की कई प्रमुख सड़कें और इलाकों को पानी में डुबो दिया।

दिल्ली-एनसीआर में जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त

गुरुग्राम के बसई, गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड, राजीव चौक, शीतला माता रोड, सदर बाजार, बस अड्डा रोड समेत कई रिहायशी इलाकों में भारी जलभराव देखा गया। दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे का नरसिंहपुर क्षेत्र जलमग्न हो गया, जिससे अंडरपास पूरी तरह से बंद कर दिए गए। सुभाष चौक पर पानी की गहराई 2.5 फीट तक पहुंच गई, जिससे वाहन चालकों को देर रात 2 बजे तक ट्रैफिक में फंसे रहना पड़ा।

गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस की चेतावनी

गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया के ज़रिए अलर्ट जारी करते हुए कहा, “शहर के कई हिस्सों में जलभराव के कारण ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है। कृपया अनावश्यक यात्रा से बचें और संभव हो तो घर से ही काम करें।”

अगले 48 घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने गुरुग्राम समेत दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अगले 24 से 48 घंटों तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और आपात स्थिति में ही घर से बाहर निकलने की अपील की है।

व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

Also Read This : 

Haryana Weather Update: अंबाला में शुरू हुई बारिश, इन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी 2/2

 

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment