Home » हरियाणा » हरियाणा CET परीक्षा को लेकर कड़े निर्देश जारी, कहीं आपसे न हो जाए चूक — तुरंत करें यह चेक!

हरियाणा CET परीक्षा को लेकर कड़े निर्देश जारी, कहीं आपसे न हो जाए चूक — तुरंत करें यह चेक!

हरियाणा CET परीक्षा
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

हरियाणा CET परीक्षा : हरियाणा में CET 2025 परीक्षा 26 और 27 जुलाई को आयोजित की जाएगी। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी cet2025groupc.hryssc.com पर जाकर अपना CET Admit Card 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।

बड़ी बात यह है कि एडमिट कार्ड लिंक एक्टिव होने के महज 11 घंटे के भीतर ही 9,14,665 उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर चुके हैं। अब सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा से पहले कुछ सख्त निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है, जिन्हें नीचे विस्तार से बताया गया है:

📌 CET 2025 परीक्षा के लिए जरूरी दिशा-निर्देश (Exam Guidelines):

परीक्षा केंद्र में क्या न ले जाएं?

  • मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, किसी भी प्रकार की घड़ी

  • बेल्ट, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, पेन, पेंसिल, इरेज़र, शार्पनर

  • करेक्शन फ्लूइड, अंगूठी, चेन, बाली, नोज पिन, चूड़ियाँ, हार, ताबीज़, कड़ा

इनमें से किसी भी वस्तु के साथ पकड़े जाने पर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।

एडमिट कार्ड और आईडी प्रूफ के नियम:

  • रंगीन प्रिंटेड एडमिट कार्ड अनिवार्य है, जिसमें हालिया पासपोर्ट साइज फोटो चिपका हो।

  • एडमिट कार्ड पर मार्क ‘A’ पर स्वयं-सत्यापित सिग्नेचर अनिवार्य।

  • फोटो आईडी प्रूफ की मूल प्रति (जैसे: आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस) साथ लाना जरूरी है।

मोबाइल में स्कैन/फोटोकॉपी मान्य नहीं होगी।

OMR शीट और पेन को लेकर दिशानिर्देश:

  • ओएमआर शीट को फाड़ें, मोड़ें या उस पर कोई निशान न छोड़ें।

  • परीक्षा केंद्र में नीला या काला बॉल पेन एचएसएससी द्वारा ही उपलब्ध कराया जाएगा।

पर्सनल पेन की अनुमति नहीं होगी।

परीक्षा समय और अन्य नियम:

  • उम्मीदवार को सिर्फ अपने निर्धारित स्लॉट में ही परीक्षा देने की अनुमति है।

  • परीक्षा शुरू होने के पहले और आखिरी 30 मिनट में वाशरूम जाना प्रतिबंधित रहेगा।

  • परीक्षा खत्म होने से पहले कोई भी उम्मीदवार परीक्षा हॉल छोड़ नहीं सकता।

🔔 महत्वपूर्ण लिंक:

➡️ CET 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करें: cet2025groupc.hryssc.com

हरियाणा CET 2025 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें? (Step-by-Step Guide)

  1. सबसे पहले HSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं:
    🔗 https://hryssc.com

  2. होमपेज पर दिए गए “HSSC CET 2025 Admit Card Download” लिंक पर क्लिक करें।

  3. एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको Login Dashboard दिखाई देगा।

  4. यहां अपना

    • CET रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर

    • और पासवर्ड दर्ज करें, फिर लॉगिन करें।

  5. अब स्क्रीन पर आपका Admit Card दिखाई देगा।

  6. इसे ध्यानपूर्वक चेक करें और फिर PDF के रूप में डाउनलोड करें

🔁 पासवर्ड भूल गए हैं? ऐसे करें रिकवर:

  1. Login पेज पर “Forget Your Password / CET Reg. No.” लिंक पर क्लिक करें।

  2. आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा।

  3. OTP दर्ज कर नया पासवर्ड सेट करें।

  4. अब लॉगिन कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

Also Read This : 

कांवड़ यात्रा 2025: दिल्ली-NCR में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, अगले तीन दिन इन रास्तों से बचें यात्रा के दौरान

 

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स