हरियाणा CET: करनाल में 53 परीक्षा केंद्र, एक लाख से अधिक अभ्यर्थियों के लिए धर्मशालाएं करेंगी निशुल्क भोजन व ठहरने की व्यवस्था
करनाल में 26 और 27 जुलाई को आयोजित होने वाली हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं। जिले में 53 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां जींद सहित आसपास के जिलों से लगभग 70 हजार अभ्यर्थियों के पहुंचने की संभावना है। उनके साथ अभिभावकों के आने की भी उम्मीद है, जिससे कुल संख्या एक लाख के पार जा सकती है।
इस अवसर पर कर्णनगरी की धर्मशालाएं सामाजिक सहयोग के लिए आगे आई हैं। भारतीय जनता पार्टी की पहल पर शहर की विभिन्न धर्म और जातियों से जुड़ी 19 धर्मशालाओं के संचालकों की एक बैठक वीरवार को भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में तय हुआ कि बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों और उनके परिजनों के लिए भोजन, पेयजल और ठहरने की पूरी व्यवस्था नि:शुल्क की जाएगी।
बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण लाठर, कार्यकारी अध्यक्ष बृज गुप्ता, पूर्व मंत्री शशिपाल मेहता और जिला मीडिया प्रभारी डॉ. अशोक कुमार सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे। धर्मशाला संचालकों ने इसे सामुदायिक जिम्मेदारी बताते हुए कहा कि अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, यह हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। व्यवस्थाएं वीरवार से ही शुरू कर दी गई हैं।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
हरियाणा CET परीक्षा को लेकर कड़े निर्देश जारी, कहीं आपसे न हो जाए चूक — तुरंत करें यह चेक!

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN