हरियाणा में 7 अगस्त से आयुष्मान कार्ड पर नहीं मिलेगा इलाज, IMA ने सरकार को ठहराया जिम्मेदार
आयुष्मान कार्ड से नहीं हो सकेगा इलाज : हरियाणा के निजी अस्पतालों में 7 अगस्त से आयुष्मान कार्डधारकों को इलाज की सुविधा नहीं मिलेगी। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के हरियाणा चैप्टर ने यह निर्णय राज्य सरकार द्वारा बकाया भुगतान नहीं किए जाने के कारण लिया है। IMA के पूर्व राज्य अध्यक्ष डॉ. अजय महाजन ने जानकारी दी कि निजी अस्पतालों का लगभग 400 करोड़ रुपये का भुगतान सरकार पर बकाया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
IMA के अनुसार, राज्य के करीब 650 निजी अस्पताल आयुष्मान भारत-हरियाणा योजना के तहत मरीजों का इलाज कर रहे हैं। इन संस्थानों को बार-बार पत्र भेजने और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात के बावजूद बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया है।
IMA हरियाणा के अध्यक्ष डॉ. महावीर पी. जैन, पूर्व अध्यक्ष डॉ. अजय महाजन, महासचिव डॉ. धीरेंद्र के. सोनी और आयुष्मान प्रकोष्ठ के प्रमुख डॉ. सुरेश अरोड़ा ने आयुष्मान प्राधिकरण की कार्यकारी अधिकारी को पत्र भेजकर 7 अगस्त से आयुष्मान कार्डधारकों का इलाज बंद करने की सूचना दे दी है।
सरकारी लापरवाही पर जताई नाराजगी
IMA प्रतिनिधियों ने कहा कि वे सरकार के साथ कई बार बैठकें कर चुके हैं और हर बार केवल आश्वासन ही मिला है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि यदि 7 अगस्त के बाद आयुष्मान कार्डधारकों का इलाज नहीं हो पाता, तो इसका पूरा दोष उन अधिकारियों का होगा जो फैसलों को लागू नहीं करते और अस्पतालों को समय पर भुगतान नहीं दिलवा सके।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN