Home » हरियाणा » हरियाणा सरकार अब परिवार पहचान पत्र में गड़बड़ियां ठीक करने के लिए अब छात्रों की मदद लेगी

हरियाणा सरकार अब परिवार पहचान पत्र में गड़बड़ियां ठीक करने के लिए अब छात्रों की मदद लेगी

हरियाणा सरकार
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

हरियाणा धाकड़ न्यूज: हरियाणा में परिवार पहचान पत्र में गलतियों को ठीक करने के लिए प्रदेश सरकार अब सरकारी स्कूलों के छात्रों की मदद लेगी इसके लिए स्कूलों में जागरूकता कैंप लगाए जाएंगे। नौवीं क्लास से 12वीं क्लास तक के छात्रों को प्रोजेक्टर के माध्यम से सिखाया जाएगा। कि कैसे वह टैबलेट से फैमिली आईडी को खोलकर सिटीजन कॉर्नर से गलतियों को ठीक कर सकते हैं । पीपीपी में नए व्यक्तियों को जोड़ने तथा मृत व्यक्तियों को हटाने संबंधी पूरी प्रक्रिया समझाने के साथ ही उन्हें जाति प्रमाण पत्र और आय प्रमाण पत्र सहित अन्य दस्तावेजों को डाउनलोड करना तथा दर्जनों योजनाओं का सीधा लाभ लेने की प्रक्रिया को समझाया जाएगा।

टैबलेट के माध्यम से गलतियों को ठीक किया जाएगा

प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में नौंवी से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को सरकार की ओर से टैबलेट उपलब्ध कराए गए हैं सरकार की मंशा छात्रों को प्रशिक्षित कर इन्हीं टैबलेट के माध्यम से परिवार पत्र और आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेजों की त्रुटियों को ठीक करने की है। ताकि उनके परिजनों व आसपास के लोगों को यहां वहां न भटकना पड़े। पायलट प्रोजेक्ट के तहत रेवाड़ी के गांव संगवाडी और खोल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में जागरूकता शिविर लगाए गए हैं। जिसके परिणाम सार्थक निकले। इसे देखते हुए परिवार पहचान पत्र प्राधिकरण ने पूरे प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पीपीपी जागरूकता शिविर आयोजित करने की योजना बनाई है।

अब छात्र कर सकेंगे पीपीपी की त्रुटीयां ठीक
टेबलेट के साथ

सभी सरकारी स्कूलों में प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरु किया गया है

प्रदेश में 519 सरकारी योजनाओं को ऑनलाइन कर दिया गया है । ज्यादातर योजनाएं पेपरलेस हो गई हैं । और जल्द ही सभी योजनाओं को पेपरलेस कर दिया जाएगा। इसे देखते हुए सभी सरकारी स्कूलों में प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है । जिसमें आधार कार्ड फैमिली आईडी समेत सभी ऑनलाइन सेवाओं की जानकारी व उनके लाभ लेने की प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी । इससे छात्रों को भविष्य में ऑनलाइन फॉर्म भरने संबंधी किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

छात्रों को योजनाओं का लाभ उठाने आसानी होगी

एक परिवार एक पहचान योजना के तहत जारी होने वाली फैमिली आईडी विद्यार्थियों के लिए कई लाभ प्रदान करती है। यह केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ आसानी से उपलब्ध कराती है । खासकर छात्रवृत्ति और शिक्षा से संबंधित योजनाओं का लाभ उठाने के लिए विद्यार्थियों को पात्र बनाने में मदद करती है। परिवार पहचान पत्र से आय प्रमाण पत्र , जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र और जन्म प्रमाण पत्र बनवाना आसान हो जाता है यह विद्यार्थियों की शिक्षा संस्थानों में नामांकन प्रक्रिया को आसान बनाता है।

For more latest news: https://haryanadhakadnews.com

यह खबर भी पढ़े :  41,591 नये लाभार्थियों को मुख्यमंत्री ने पेंशन लाभ किया वितरित

WhatsApp chanel link :https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स