हरियाणा धाकड़ न्यूज: हरियाणा रोडवेज की बस शुक्रवार सुबह चरखी दादरी में बेकाबू होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई हादसे के समय बस सवारी से खचाखच भरी हुई थी। बस पेड़ के टकराते ही यात्रा में चीख पुकार मच गई वहां मौजूद कुछ लोगों के मुताबिक आगे सीट पर बैठी कुछ सवारी को सीट से टकराने के कारण मामूली छोटे आई हैं घायलों ने निजी अस्पताल में अपना उपचार करवाया। स्कूटी सवार महिला को बचाने के चक्कर में हादसा हुआ बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
करीब 55 यात्री थे सवार
दादरी में रोडवेज की जी बस का एक्सीडेंट हुआ वह बस सुबह करीब 6:40 बजे झज्जर जिले के बहु से चलकर दादरी जिले के गांव चिड़िया, दूधवा, दतौली नौसवा, आदमपुर कलाली-बलाली, झोझूकलां, गुडाना, निहालगढ़ टोडी, कब्जानगर होते हुए बाढड़ा जा रही थी। बस में करीब 55 सवारियां थी। बस ड्राइवर प्रमोद के अनुसार करीब 8:00 बजे बाढड़ा बस स्टैंड से करीब डेट किलोमीटर पहले CSD कैंटीन के पास एक स्कूटी सवार महिला कर को ओवरटेक कर बस के सामने आ गई इस महिला को बचाने के चक्कर में हादसा हो गया उन्होंने इसकी जानकारी हरियाणा परिवहन निगम के अधिकारियों को दी।
रफ्तार कम थी बड़ा हादसा होने से टला
प्रत्यक्षदृर्शी के मुताबिक जिस वक्त हादसा हुआ उसे वक्त बस की रफ्तार कम थी जैसे ही स्कूटी सवार महिला बस के निकट आई तो ड्राइवर ने उसे बचाने के चक्कर में स्टेरिंग घुमा दिया साथ ही ब्रेक भी लगा दिया इससे बस की रफ्तार और कम हो गई लेकिन सड़क के किनारे पेड़ से जाकर टक्करा गई। लोगों को कहना था कि बस की रफ्तार तेज होती तो हादसा बड़ा हो सकता था हादसे के बाद बस में सवार लोगों में अफरा-तफरी मच गई तुरंत ही सब बस से नीचे उतर गए कुछ लोग दूसरे वाहन में सवार होकर वहां से निकाल लिए जबकि कुछ लोग पैदल ही बाढड़ा कस्बे की तरफ चलने लगे।
मैकेनिक को मौके पर भेजो कारणों की होगी जांच
हरियाणा रोडवेज चरखी दादरी डिपो के ड्यूटी इंचार्ज परमजीत सांगवान ने बताया कि बाढड़ा के समीप दूसरे वाहनों को बचाने के चक्कर में हादसा हुआ बस ड्राइवर कंडक्टर सहित सभी सवारियां सेफ है बस क्षतिग्रस्त हुई है जिसके लिए मैकेनिक को भेजा गया है हादसे के कारणो की जांच की जाएगी।
for more latest news: https://haryanadhakadnews.com/
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN





Users Today : 118
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1126