हरियाणा में शुरू हुई लाडो सखी योजना: हरियाणा सरकार ने हरियाली तीज के शुभ अवसर पर प्रदेश की महिलाओं को एक बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को अंबाला में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में ‘लाडो सखी योजना’ की शुरुआत की। यह योजना खास तौर पर ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान को मजबूती देने के उद्देश्य से लाई गई है।
क्या है लाडो सखी योजना?
‘लाडो सखी योजना’ के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर या ANM नर्स को “लाडो सखी” नाम दिया गया है। ये महिलाएं प्रसव के दौरान गर्भवती महिलाओं की देखभाल करेंगी और बेटी के जन्म पर ₹1000 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह योजना बेटियों के जन्म को बढ़ावा देने और स्वास्थ्य सेवा में सुधार लाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।
हरियाली तीज पर महिलाओं के लिए बड़ी घोषणाएं
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ‘लाडो सखी योजना’ के साथ कई और योजनाओं की भी घोषणा की, जिनका लाभ महिलाओं और छात्राओं को मिलेगा:
✅ डिजिटल बाल कार्यक्रम
आंगनवाड़ी केंद्रों में ‘बढ़ते कदम: डिजिटल बाल कार्यक्रम’ की शुरुआत की गई है, जिससे कार्यकर्ताओं को बच्चों की बेहतर देखभाल और प्रारंभिक शिक्षा देने में मदद मिलेगी।
✅ Do-it-yourself किट्स (स्वयं करें किट)
राज्य सरकार 10,000 छात्राओं को स्वरोजगार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए “Do-it-yourself” किट्स देगी, जिससे बचपन से ही व्यवसायिक सोच विकसित हो सके।
✅ महिला स्टार्टअप सहायता योजना
महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए राज्य की स्टार्टअप नीति में यह प्रावधान किया गया है कि 50% स्टार्टअप महिलाओं द्वारा संचालित होंगे। सरकार महिला व्यवसायियों को ₹50,000 से ₹1 लाख तक की वित्तीय सहायता भी देगी।
✅ महिला सांस्कृतिक केंद्रों का उद्घाटन
प्रदेशभर में 131 महिला सांस्कृतिक केंद्रों का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। ये केंद्र गीत, भजन, नृत्य और अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए महिलाओं को मंच प्रदान करेंगे।
महिलाओं और बालिकाओं को मिलेगा समग्र लाभ
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि उनकी सरकार महिलाओं को सशक्त, आत्मनिर्भर और अवसरों से भरपूर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। ‘लाडो सखी योजना’ जैसे प्रयास, राज्य में बेटियों की सामाजिक स्थिति को बेहतर करने की दिशा में एक ठोस कदम हैं।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN