Home » हरियाणा » हरियाणा में मुर्गी पालन हुआ आसान! नायब सरकार देगी 9 लाख तक का लोन

हरियाणा में मुर्गी पालन हुआ आसान! नायब सरकार देगी 9 लाख तक का लोन

Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

 

 

धाकड़ न्यूज, चंडीगढ़: मुर्गी पालन फॉर्मो की जरूरतों, चुनौतियों के समाधान के लिए हरियाणा सरकार ने एक जरूरी ठोस कदम उठाया है। इन समाधानों को खोजन के लिए प्रदेश सरकार ने मंत्रियों की एक उप समिति बनाई है। इस समिति में पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह, विकास व पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार और कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा शामिल है। यह समिति मुर्गी फार्मों की समस्याओं का समाधान निकालने के लिए काम करेगी। प्रदेश सरकार 9 लाख रुपये तक लोन सब्सिडि पर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को पोल्ट्री फार्म व्यवसाय शुरू करने के लिए दे रही है। इसमें सामान्य वर्ग को 25 फीसदी व अनुसूचित जाति-जनजाति को 33 फीसदी तक की सब्सिडी का प्रविधान भी है। ब्याज चुकाने के पांच साल का समय दिया जाएगा अगर कोई मुश्किल आती है तो छह माह तक की अधिक छूट भी दी जाएगी। गठित समिति पोल्ट्री एसोसिएशन के साथ बैठके कर एक रिपोर्ट तैयार करेगी फिर वह रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी।

मुर्गी फार्म का फोटो।

यह निर्णय सुविधाजनक बनाने के लिए लिया गया

सचिव अमित कुमार अग्रवाल ने एक महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया है। इस निर्देश के अनुसार पर्यावरण व जलवायू परिवर्तन विभाग को उप समिति को सहायता देने के लिए नोडल विभाग के रूप में नामित किया गया है। इस नोडल विभाग के अधिकारी पर्यावरण निदेशक होंगे। यह निर्णय समिति को जरूरी सेवा प्रदान करने व उसके कार्याें को सुविधाजनक बनाने के लिए लिया गया है।

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स