Home » हरियाणा » हिसार » हरियाणा में माटीकला बोर्ड के चेयरमैन की हादसे में मौत

हरियाणा में माटीकला बोर्ड के चेयरमैन की हादसे में मौत

Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त गाड़ी।

धाकड़ न्यूज़, बरवाला: हरियाणा में एक बहुत ही दुखद खबर सामने आई है। हरियाणा के से माटी कला के बोर्ड अध्यक्ष ईश्वर सिंह  मालवाल की रोहतक के लखन माजरा के पास ट्रक से कार की टक्कर हो गई। यह दुर्घटना होने से मौत हो गई है। जो बरवाला के पास ढ़ाणी खान बहादुर के रहने वाले है। यह हरियाणा सरकार को बहुत बड़ा झटका लगा है। वे कैिबनेट मंत्री रणवीर गंगवा के बहुत करीबी थे। साथ ही प्रजापति समाज के नामी चेहरे भी थे।

2019 में बीजेपी मेें आए थे

हिसार के रहने वाले ईश्वर मालवाल पहले वे कांग्रेस पार्टी के साथ थे। उसके बाद वे साल 2019 में बीजेपी में आए गए थे।  हरियाणा की बीजेपी सरकार ने उन्हें 5 जुलाई 2023 को माटी कला बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया था। तब रणबीर गंगवा ने ही ईश्वर मालवाल को पदभार ग्रहण करवाया था।

हरियाणा सीएम ने जताया दुख

ईश्वर मालवाल के अचानक निधन से पूरे हिसार में शोक की लहर छा गई है। प्रदेश के सीएम नायब सिंह सैनी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए उनके निधन पर दुख जताया है। साथ में उन्होंने लिखा कि “ हरियाणा माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष ईश्वर सिंह मालवाल जी के रोहतक के लाखन माजरा के पास सड़क हादसे में निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें. ॐ शांति”

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स