Home » मनोरंजन » हरियाणा पैवेलियन में सरकारी योजनाओं के साथ फिल्म पॉलिसी का बेहतरीन प्रस्तुतीकरण :कपिल मिश्रा

हरियाणा पैवेलियन में सरकारी योजनाओं के साथ फिल्म पॉलिसी का बेहतरीन प्रस्तुतीकरण :कपिल मिश्रा

Delhi's Art & Culture Minister Sh Kapil Mishra visited the Haryana Pavilion
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

धाकड़ न्यूज: दिल्ली के कला एवं संस्कृति विभाग के मंत्री कपिल मिश्रा ने मुंबई स्थित जीओ वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में चल रही चार दिवसीय वेव्स समिट (वर्ल्ड ऑडियो-विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट) में हरियाणा पवेलियन का दौरा किया। उन्होंने इस दौरान सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग, हरियाणा के महानिदेशक केएम पांडुरंग से मुलाकात की। पांडुरंग ने उन्हें हरियाणा फिल्म पॉलिसी की प्रति भेंट की।

Delhi's Art & Culture Minister Sh Kapil Mishra visited the Haryana Pavilion
मुंबई स्थित जीओ वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में चल रही चार दिवसीय वेव्स समिट।

हरियाणा द्वारा शुरू नई पहल अन्य राज्यों के लिए प्रेरणा :मिश्रा 

कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने हरियाणा पवेलियन की सराहना करते हुए कहा कि हरियाणा आज हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है और हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई नई पहल अन्य राज्यों के लिए प्रेरणा बन रही हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा पैवेलियन में सरकारी योजनाओं के साथ-साथ हरियाणा फिल्म पॉलिसी का बेहतरीन प्रस्तुतीकरण किया गया है।

हरियाणा की नई फिल्म पॉलिसी से हरियाणा के कलाकारों के साथ फिल्म उद्योग को भी लाभ

मिश्रा ने कहा कि हरियाणा की नई फिल्म पॉलिसी से हरियाणा के कलाकारों और युवाओं के साथ फिल्म उद्योग को भी इसका लाभ होगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश की सभी महत्वपूर्ण साइट्स पर फिल्म शूट करने के लिए समयबद्ध ढंग से स्वीकृति दी जा रही है और हरियाणा में फिल्म शूट करने वाले निर्माता-निर्देशकों को सब्सिडी का लाभ देने की जो फिल्म पॉलिसी बनाई गई है वह बहुत सराहनीय है। इस मौके पर विभाग के संयुक्त निदेशक श्री नीरज, उप निदेशक डॉ. पवन सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

For More Latest News: https://haryanadhakadnews.com

व्हाटसअप चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिंक करें: https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स