
धाकड़ न्यूज: चंडीगढ़: हरियाणा में कुछ दिन पहले ही मेयर पद के चुनाव हुए है। नए मेयरों के पद संभालने से पहले ही 10 निगमों सहित 62 निकायों में करीब 1400 करोड़ की टेंपरेरी एडवांस में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। यह गड़बड़ी विधानसभा की कमेटी ने पकड़ी है। विधानसभा कमेटी को 10 नगर निगम, 18 नगर परिषद व 34 नगर समिति में गड़बड़ी मिली है। पता चला है कि अफसरों ने कामकाज के लिए एडवांस (एग्रीम) तो लिया लेकिन उस एडवांस को खर्च कहां किया गया है इसका कोई हिसाब-किताब नहीं दिया गया। इस हिसाब-किताब में सबसे ज्यादा गड़बड़ी गुरुग्राम में पकड़ी गई है।
कमेटी ने गबन मामले की संभावना जताई
विधानसभा कमेटी ने इसको लेकर गबन मामले की भी संभावना जताई है। उन्होंने इसे गंभीर गबन बताया है। जिसके बाद मामले की जांच की सिफारिश की है। कमेटी ने कहा, जिला नगर आयुक्तों, मुख्य कार्यकारी अफसरों को इन टेंपरेरी एडवांस के समायोजन के लिए आवश्यक कार्रवाई करने को कड़े निर्देश जारी करने चाहिए। ऐसा न करने पर अफसरों की जवाबदेही भी तय की जा सकती है।
बता दें कि विधानसभा की शहरी स्थानीय निकाय व पंचायती राज संस्थाओं से जुड़े केसों की कमेटी ने इन 10 निगमों के वित्तीय लेन-देन की जांच की है। यह 2019-20 के दौरान की है। जिसमें करीब 1400 करोड़ का ऑडिट किया जा रहा है। जिसमें यह गड़बड़ी मिली है।

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN