-
एनसीआर के पांच जिलों में जमीन भी तय नहीं की
-
पांच जिलों में जमीन तय करने के बाद कुछ नहीं हुआ
धाकड़ न्यूज, चंडीगढ़: हरियाणा के 22 जिलों में मात्र एक वृद्धाश्रम चल रहा है। यह खुलासा हरियाणा मानवाधिकार आयोग की एक रिपोर्ट में हुआ है। आयोग ने संबंधित विभागों को फटकार लगाते हुए अब जुलाई तक रिपोर्ट तलब की है। आयोग ने 31 जनवरी 2025 के अपने पिछले आदेश की अनुपालना में प्रदेश के सभी 22 जिलों में वृद्धाश्रमों के निर्माण की स्थिति की समीक्षा की थी। इस रिपोर्ट के अनुसार एक अप्रैल 2025 तक केवल रेवाड़ी जिले में वृद्धाश्रम चल रहा है, जिसका उद्घाटन 6 जनवरी 2023 को हुआ था। हरियाणा के रेवाड़ी वृद्धाश्रम का वर्चुअल निरीक्षण भी आयोग द्वारा किया गया, जिसमें पाया गया कि 170 लोगों की क्षमता वाले भवन में मात्र 12 बुजुर्ग (9 पुरुष, 3 महिलाएं) रह रहे हैं। वहां सफाई, रसोई और शौचालयों की स्थिति खराब पाई गई। केवल 1 सफाई सेवक नियुक्त है, जो अपर्याप्त है।
वृद्धाश्रम को लेकर आयोग ने जताई नाराजगी
आयोग के चेयरपर्सन जस्टिस ललित बत्रा के साथ दोनों सदस्यों कुलदीप जैन और दीप भाटिया के फुल कमीशन ने वरिष्ठ नागरिक अधिनियम, 2007 की धारा 19 का हवाला देते हुए कहा कि प्रत्येक जिले में कम से कम एक वृद्धाश्रम होना अनिवार्य है। वृद्धों के सम्मान और जीवन की गरिमा सुनिश्चित करने हेतु सरकार की जिम्मेदारी तय की गई। वृद्धाश्रम को लेकर ऐसी स्थितियों पर आयोग ने नाराजगी जताई है। साथ ही इससे संबंधित विभागों के अधिकारियों को फटकार लगाई है। अब आयोग ने जुलाई 2025 तक पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। आयोग को जो रिपोर्ट मिली है उनमें पांच जिलों में वृद्ध आश्रम के लिए जमीन तक नहीं है। इन जिलों में झज्जर, पलवल, पानीपत, रोहतक और सिरसा शामिल हैं। सूबे की आर्थिक राजधानी के रूप में जाने वाले गुरुग्राम, कैथल, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़ और नूंह में भूमि चिह्नित कर ली गई है, निर्माण की प्रक्रिया चल रही है। आयोग के प्रोटोकॉल, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ.पुनीत अरोड़ा ने बताया कि फरीदाबाद, फतेहाबाद, हिसार, जींद, कुरुक्षेत्र, सोनीपत और यमुनानगर में निर्माण कार्य के लिए टाउन प्लानिंग विभाग की मंजूरी लंबित है। करनाल (स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत) और पंचकूला (माता मनसा देवी ट्रस्ट के तहत) में वृद्धाश्रम निर्माण कार्य प्रगति पर है।
इन चार विभागों के अधिकारियों को नोटिस जारी
हरियाणा मानवाधिकार आयोग ने चार अधिकारियों को नोटिस जारी कर निर्माण कार्य में तेजी लाने और व्यक्तिगत रूप से निगरानी करने का निर्देश दिया गया है। इनमें अतिरिक्त मुख्य सचिव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, मुख्य प्रशासक, पंचकूला, निदेशक, विकास एवं पंचायत विभाग औश्र निदेशक, नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग का नाम शामिल है। इनसे 29 जुलाई 2025 तक विस्तृत कार्यवाही रिपोर्ट मांगी गई है।
For More Latest News: http://haryanadhakadnews.com
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN





Users Today : 124
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1132