धाकड़ न्यूज, करनाल: करनाल के घरौंडा के 23 वर्षीय युवक मनीष 7 माह पहले ही वर्क परमिट पर सिंगापुर गया था। 13 अप्रैल को मनीष का शव संदिग्ध परिस्थितियों में समुन्द्र के किनारे पड़ा मिला। उसकी मौत का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। मनीष वहां पर एक टेक्नो कंपनी में काम कर रहा था। मृतक की पहचान घरौंडा के कैमला गांव मनीष पुत्र भीम सिंह के रूप में हुई है। परिवार वालों ने दो कनाल जमीन बेचकर सिंगापुर भेजा था। सिंगापुर भेजन के लिए परिवार वालो ने मनीष पर करीब 15 लाख रुपये खर्च किए थे। मनीष की मौत की खबर सुनकर परिवार वालों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और अब शव को घर में लाने के लिए भारत सरकार से मदद की गुहार लगा रहा है। मृतक के किसी परिजन ने बताया कि मनीष के परिवार में पिता भीम, मां सुमन, एक छोटी बहन और छोटा भाई है।

मनीष के रूममेंट ने दी जानकारी
मनीष सिंगापुर में मरीना बे में यमुनानगर के शाहबाद के संजू के साथ रहता था। संजू उसका रूममेट भी है। संजू ने मनीष के परिवार वालों को फोन कर बताया कि 12 अप्रैल शाम को मनीष कमरे से बाहर गया था। वह मुझे कहकर गया था कि मैं घरवालों से फोन पर बात कर रहा हूं। कई घंटे बीत जाने के बाद मनीष कमरे पर नहीं आया तो मैंने आसपास की जगह पर मनीष की तलाश की। लेकिन वह नहीं मिला तो संजू ने इसकी सूचना फिर पुलिस को दे दी। इसके बाद 13 अप्रैल को सिंगापुर पुलिस ने संजू को सूचना दी की समुद्र किनारे एक शव मिला है। संजू ने बताया कि जहां शव मिला है वह कमरे से काफी दूर है और वहां जाने में करीब 1 घंटा लग जाता है।
For More Latest News: http://haryanadhakadnews.com
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 118
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1126