हरियाणा के नारनौल के चिंडालिया गांव में मुर्रा नस्ल की एक भैंस 5 लाख 11 हजार रुपये की बिकी है। और यह भैंस नोएडा के अनिल यादव ने खरीदी है। अनिल यादव यह भैंस खरीदने के लिए खूद चिंडालिया गांव पहुंचे। किसान विक्रम लांबा ने बताया कि भैंस हर रोज 25 लीटर दूध देती है और यह कई प्रतियोगिताओं में इनाम भी जीत चुकी है।

विक्रम लांबा ने बताया कि भैंस अब तीसरी बार ब्याही है। मैं भैंस को उच्च क्वालिटी का चारा व पाेषक आहार देता हूं जिससे उसकी दूध देने की मात्रा बढ़ गई है। यह चर्चा आस-पास के गांवों में होने लगी है। विक्रम ने बताया कि भैंस चोरी होने की घटना काफी बढ़ रही है। और कहीं न कहीं यह भैंस चोरी न हो जाए इसकी जानकारी नोएडा के अनिल यादव को लगी तो यह भैंस खरीदने की इच्छा जाहिर की।
अनिल यादव ने बताया कि मैंने तीन बार खूद आकर लगातार आकर भैंस का दूध चेक किया। भैंस ने सुबह व शाम के समय 25 से 26 लीटर दूध दिया है। इसके कारण मैंने भैंस के इतने रुपये लगाए है।
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 14
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1022