हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी से हांसी को नया जिला बनाने की घोषणा कर दी है। हांसी हरियाणा का 23वां जिला बनेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 में हांसी पुलिस जिला के लिए मनोहर लाल ने घोषणा की थी। चुनाव से पहले मैं हांसी आया था, जब आचार संहिता लग गई थी, इसलिए अरमान दिल में रह गए थे। मगर, आज उस अरमान को पूरा करने आया हूं। मैं हांसी को 23वां जिला बनाने की घोषणा करता हूं।
मुख्यमंत्री ने हांसी में जैसे ही इसकी घोषणा की, वैसे ही लोगों ने खड़े होकर तालियां बजाई और डांस शुरू कर दिया। इसके साथ ही हांसी शहर में आतिशबाजी शुरू हो गई है। सरकार की ओर से हांसी जिले का मैप भी जारी किया गया है। इस नए जिले में दो उपमंडल और तीन तहसील और एक उपतहसील बनाई जाएगी। इसमें 97 राजस्व गांव और 110 ग्राम पंचायत शामिल की जाएगी। नए जिले के लिए पूरा ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है।
हांसी नए जिले के ड्राफ्ट में हांसी, नारनौद उपमंडल के अलावा हांसी, नारनौंद, बास तहसीलें और खेडी चौपटा उपतहसील का इलाका शामिल होगा। वर्तमान में जो पुलिस जिला का सीमांकन हैं, उसी को राजस्व जिला का सीमांकन माना जाएगा। ड्राफ्ट तैयार कर अधिकारियों ने प्रदेश के राजस्व विभाग को भेज दिया है।
उधर, जिला बनाने की घोषणा के बाद विधायक विनोद भयाणा ने मुख्यमंत्री का आभार जताया और कहा कि हांसी के लोग इस दिन को कभी नहीं भूल पाएंगे। यह भी कहा कि जिसको रोना है, रोता रहे, ये सरकार बेधड़क चलेगी। नायब सैनी सबका काम करता है, इसका इलाज किसी के पास नहीं है।
हांसी के जिला बनने के बाद बदलेंगी कई चीजें
हांसी के जिला बनने के बाद अब कई चीजें बदल जाएंगी। हांसी के लोगों को डीसी से मिलने के लिए हिसार नहीं आना होगा। हांसी में डीसी बैठेंगे। इसके साथ ही मुकदमों की पैरवी के लिए हिसार जिला कोर्ट भी नहीं आना पड़ेगा।
जिला एवं सत्र न्यायालय का गठन होगा। जिला न्यायाधीश भी बैठेंगे। किसानों को भी लाभ मिलेगा। उन्हें हांसी में वे सारी सुविधाएं मिलेगी, जिनके लिए उन्हें हिसार आना पड़ता था। साथ ही हांसी के लिए जिला के तौर पर सरका से अलग से बजट मिलेगी, जिससे विकास कार्यों में तेजी आएगी।
मुख्यमंत्री के संबोधन की 3 खास बातें…
मैं रोजाना 1000 शिकायतें सुनता हूं : हांसी में मुख्यमंत्री ने कहा मैं रोजाना 500 से 1000 शिकायत सुनता हूं। मेरे पास 1 लाख 42 हजार एप्लीकेशन आई हैं। इसमें से हमने 1.25 लाख लोगों का काम किया है। 40 हजार लोगों के काम की रिकॉर्डिंग भी मेरे पास है।
कांग्रेस ने लोगों की जेब चोरी की : मुख्यमंत्री ने कहा कि 1948 में जब जवाहर लाल नेहरू प्रधानमंत्री बने तब जीप का घोटाला। 1956 में एलआईआसी, कामवेल्थ घोटाला, 2 जी घाटोला, कोयला, नेशनल हेराल्ड घोटाला, वाड्रा का डीएलएफ घोटोला हुआ। मैं कांग्रेस को कहना चाहता हूं वोट नहीं आपने लोगों की जेब चोरी की है।
भ्रष्टाचार को सहन नहीं करेंगे : मुख्यमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ हम कार्रवाई कर रहे हैं और करते रहेंगे। सीएम ने कहा कि भ्रटाचार रोकने के लिए हमने तहसील में पेपर लैस वर्किंग शुरू की है। अब लोगों को कागज लेकर तहसील नहीं जाना पड़ता। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी आंख हर विषय पर है। किसी शिकायत पर तुरंत एक्शन होता है।
हांसी के लिए यह घोषणा भी कर गए सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा कि हांसी बस स्टैंड के लिए अलग से ड्रेन बनाई जाएगी। सेक्टर 5 में एसटीपी-डब्ल्यूटीपी बनेगा। सुल्तानपुर गांव में एक हजार क्षेत्र की सिंचाई के लिए ओपी जिंदल माइनर के लिए रजवाहा दिया जाएगा। हांसी को भाखड़ा बयास से जोड़ा जाएगा। हांसी में पुलिस लाइन का निर्माण चरणबद्ध तरीके से होगा। खेल स्टेडियम बनेगा, ऐतिहासिक एमटी झील का सौंदर्यीकरण करवाया जाएगा। हांसी के अस्पताल को 100 बेड का किया जाएगा।
#HansiNewDistrict #Haryana23rdDistrict #NaibSaini #HaryanaCM #HansiNews #HaryanaPolitics #NewDistrict #Hansi #HaryanaUpdates
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 40
Users Yesterday : 262
Users Last 7 days : 1016