हरियाणा धाकड़ न्यूज: भिवानी के मिनी बायपास स्थित एक एकेडमी में पढ़ने वाले छात्र के स्वजन एकेडमी स्टाफ पर गंभीर आरोप लगाए हैं आरोप है कि उसके बेटे ने एकेडमी में हरियाणवी में बात की तो स्टाफ ने उसकी पिटाई कर एकेडमी से बाहर निकाल दिया । रोते हुए छात्र की फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद है।
वहीं छात्र मंगलवार दिन भर घर नहीं पहुंचा तो स्वजन ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की बुधवार सुबह करीब 10:00 बजे छात्र अपने मामा के घर राजस्थान के चूरू में पहुंच गया। जहां फोन पर बातचीत हुई और छात्र को घर वापस लाने के लिए स्वजन गए। वहीं स्वजन एकेडमी स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

एकेडमी से अध्यापिका की काल आई और बोली आपका लड़का हरियाणवी बोलता है
औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस को शिकायत दी कि में शांति नगर निवासी व्यक्ति ने बताया कि वह गाड़ी चालक है उसका बेटा मिनी बायपास नजदीक बैंक कॉलोनी की एक एकेडमी में पढ़ाई करता है मंगलवार को भगवान परशुराम जयंती की छुट्टी होने के बावजूद एकेडमी खुली रही। मंगलवार सुबह करीब 7:30 बजे उसका बेटा घर से एकेडमी में कोचिंग लेने के लिए निकला था। एकेडमी से अध्यापिका की काल आई जिसने बताया कि आपका लड़का एकेडमी में हरियाणवी बोलता है इसलिए हम आपके लड़के को एकेडमी से निकाल रहे हैं। वहीं छात्रा के स्वजनों ने बताया था कि हमारा बैठा अभी तक घर पर नहीं आया है। वह अभी तक घर वापस नहीं आया।
For More Latest News:https://haryanadhakadnews.com
यह खबर भी पढ़े: निजी व सरकारी स्कूलों में गुणवत्ता का अंतर मिटाने को 25 नए मॉडल संस्कृति स्कूल खोलने की योजना
व्हाट्सएप चैनल से जुड़े: https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN