सोनीपत के खरखौदा के वार्ड 5 निवासी दुकानदार की सिर पर ईट से हमला कर हत्या कर दी गई। शुक्रवार को उनका शव गोपाल पुर मार्ग स्थित बाबा केसर मल बावरी धार्मिक स्थल पर मिला पुलिस ने शव का कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के भिजवा दिया। धार्मिक स्थल के महंत उत्तर प्रदेश के काशी निवासी आचार्य राजकुमार तिवारी घटना से लापता है। उनका मोबाइल भी बंद आ रहा है। उन पर वारदात को अंजाम देने की आशंका है।
जानकारी के अनुसार सोनीपत के खरखौदा के वार्ड 5 निवासी बालकिशन उर्फ बाले (67) अपने बेटे के साथ मुख्य बाजार स्थित पुरानी सब्जी मंडी वाली गली में काॅस्मेटिक की दुकान चलाते है वीरवार दोपहर 3 बजे अपनी स्कूटी लेकर घर से निकले थे लेकिन इसके बाद न दुकान पर पहुंचे न ही घर पहुंचे। परिवार वालो ने उनकी तलाश करनी शुरु दी देर रात तक कोई भी जानकारी नहीं मिली । पुलिस ने लापता बालकिशन की मोबाइल की डिटेल खंगाली आखिरी कॉल राजकुमार तिवारी की मिली तो वह गोपालपुर मार्ग स्थित बाबा केसरमल बावरी धार्मिक स्थल का महंत था। पुलिस राजकुमार तिवारी के धार्मिक स्थल पर पहुंची तो वहां ताला लगा हुआ था जिस तोड़कर पुलिस अंदर पहुंची तो कमरे में खून से लथपथ बालकिशन का शव जमीन पर पड़ा मिला महंत आचार्य राज कुमार तिवारी मौके से गायब था।

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN