Home » देश विदेश » बाजार » सेंसेक्स लगभग 326 अंक गिरकर 73,900 पर आया,टैरिफ का प्रभाव

सेंसेक्स लगभग 326 अंक गिरकर 73,900 पर आया,टैरिफ का प्रभाव

अप्रैल महीने के चौथे हफ्ते के पहले दिन बाजार ने बढ़त हासिल की
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

धाकड़ न्यूज: भारतीय बाजार का इंडेक्स सेंसेक्स आज बुधवार के दिन 326 अंक गिरकर 73,900 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 124 अंकों की गिरावट के बाद 22,411 के स्तर पर आ गया है। एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई सूचकांक 3.47%, कोरिया का कोस्पी 1.20% और हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक 1.55% नीचे आ गया है। 8 अप्रैल को अमेरिका का डॉव जोन्स सूचकांक 0.84% ​​गिरा। एसएंडपी 500 सूचकांक 1.57% और नैस्डैक कंपोजिट 2.15% गिरा।सेंसेक्स लगभग 326 अंक गिरकर 73,900 पर आया,टैरिफ का असर

मंगलवार को सेंसेक्स 1135 अंक या 1.55% चढ़कर 74,273 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में 374 अंक या 1.69% की तेजी रही, ये 22,535 के स्तर पर बंद हुआ था। कल के कारोबार में सबसे ज्यादा खरीदारी मीडिया, रियल्टी और सरकारी बैंकों के शेयरों में देखने को मिली। निफ्टी मीडिया इंडेक्स में 4.72% की तेजी आई। वहीं निफ्टी पीएसयू बैंक और रियल्टी इंडेक्स में करीब 2.50% की तेजी आई। एफएमसीजी, आईटी और ऑटो में करीब 2% की तेजी देखने को मिली।

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स