Home » हरियाणा » सूटकेस वाली गर्लफ्रेंड सस्पेंड, जिंदल यूनिवर्सिटी ने बॉयफ्रेंड और चार सहेलियों पर भी कार्रवाई की

सूटकेस वाली गर्लफ्रेंड सस्पेंड, जिंदल यूनिवर्सिटी ने बॉयफ्रेंड और चार सहेलियों पर भी कार्रवाई की

ये इश्क का मामला है : सूटकेस से निकली जिंदा लड़की
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

हरियाणा धाकड़ न्यूज: हरियाणा में सोनीपत की ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने 6 स्टूडेंट को सस्पेंड कर दिया है ये सभी यूनिवर्सिटी के बॉयज हॉस्टल में गर्ल्स हॉस्टल की छात्र को ट्रैवल बैग में पैक कर ले जाने के प्लान में शामिल थे। सस्पेंड स्टूडेंट में वह छात्र भी शामिल है इस सूटकेस में पैक किया गया था बॉयफ्रेंड हॉस्टल में रहने वाले उसके बॉयफ्रेंड पर भी कार्रवाई की गई है।

यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट का कहना है कि सभी आरोपी छात्रों को शोकाॅज नोटिस जारी किया गया था। जिसके जवाब में स्टूडेंट ने से प्रैंक बताया। इसे संतोषजनक जवाब न मानते हुए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इन पर कार्रवाई की हालांकि यह कार्रवाई अभी अंतिम नहीं है इस पर 25 अप्रैल को सुनवाई की जाएगी।
बतां दे की 12 अप्रैल को राठधना रोड स्थित ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी से एक वीडियो सामने आया था जिसमें एक युवती को सूटकेस से निकाला जा रहा है बाद में खुलासा हुआ था कि यह युवती यूनिवर्सिटी की छात्र है बॉयज हॉस्टल में रह रहे छात्र की गर्लफ्रेंड है इसके दोस्त इस सूटकेस में पैक कर उसे बॉयफ्रेंड तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे।

संतोष जनक जवाब नहीं दिया तो किया सस्पेंड

यूनिवर्सिटी की PRO अंजू मोहन ने बताया कि सामने आए दुर्भाग्यपूर्ण वीडियो के संबंध में यूनिवर्सिटी प्रशासन ने त्वरित और निष्पक्ष जांच की इसके बाद 6 स्टूडेंट को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया था। इन छात्रों ने सोमवार को अपने जवाब दाखिल किया जिनका मूल्यांकन किया गया जांच में पाया गया कि छात्रों को आचरण विश्वविद्यालय के नियम के अनुरूप नहीं है परिणाम स्वरूप इन छह छात्रों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है PRO ने बताया कि सस्पेंड स्टूडेंट में एक छात्र है जबकि पांच छात्राएं हैं बताया कि अभी मामले में 25 अप्रैल को सुनवाई की जाएगी उसके बाद अंतिम कार्रवाई की जाएगी।

ये था मामला : सूटकेस में गर्लफ्रेंड

सोनीपत में एक स्टूडेंट गर्लफ्रेंड को ट्राली बैग (सूटकेस) के अंदर छुपा कर ले आया। वह सिक्योरटी गार्ड से छुपाकर उसे बॉयज हॉस्टल में ले जा रहा था। हालांकि लड़की का वजन ज्यादा होने से ट्रॉली बैग का टायर टूट गया है। जिससे बैग को झटका लगा और युवती की चीख निकल गई। इससे security वाले कर्मचारियों को शक हो गया। उन्होंने बैग कि जांच की तो उसमें से एक युवती निकली। जो कॉलेज की छात्रा है इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है इसमें बैक की चैन खोलने के बाद युवती बाहर निकलती हुई दिख रही है।

यह मामला सोनीपत की नरेला रोड स्थित ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी का है युवती को ट्रैवल बैग में बॉयज हॉस्टल में भेजने के लिए उसके साथियों ने ही प्लानिंग की थी जिस ट्रैवल बैग में युवती को पैक किया गया उसकी हाइट करीब 2 फीट थी।

ग्रुप की युवती को बॉयज हॉस्टल में भेजने की प्लानिंग

यूनिवर्सिटी में ट्रैवल बैग में पकड़ी गई होती यूनिवर्सिटी में ही पड़ती है वह गर्ल्स और बॉयज के ग्रुप में शामिल है ग्रुप में ही शामिल एक स्टूडेंट की गर्लफ्रेंड है स्टूडेंट बॉयज हॉस्टल में रहता है जबकि युवती गर्ल्स हॉस्टल में रहती है। इसी ग्रुप ने तय किया कि लड़की को बॉयज हॉस्टल में लड़की के पास भेजा जाए। सवाल उठा की कैसे क्योंकि यूनिवर्सिटी में काफी टाइट सिक्योरिटी है उसे कैसे पार किया जाए इस पर ग्रुप में पूरी प्लानिंग की।

युवती को गर्ल्स हॉस्टल में ही पैक किया गया

युवती को गर्ल्स हॉस्टल में ही पैक किया गया।
सिक्योरिटी गार्ड को शक हाेने के बाद बैग को चैक करता।

ग्रुप की तय प्लानिंग के तहत युवती के वजन के हिसाब से ट्रैवल बैग की तलाश की गई ट्रैवल बैग मिलने पर उसे गर्ल्स हॉस्टल में ले जाया गया यहां लड़की को उसकी दो सहेलियों ने ट्रैवल बैग में पैक किया फिर उसे वॉइस हॉस्टल में पहुंचने की तैयारी शुरू हुई।
सहेलियां बैग को लेकर बाहर आई उन्होंने गर्ल्स हॉस्टल के पास ही यह बैग युवती के बॉयफ्रेंड यानी स्टूडेंट और उसके साथी को सौंप दिया उसे कहा गया कि भजन ज्यादा है इसलिए जरा ध्यान से लेकर जाना इसके बाद दोनों से लिया वहां से चली गई।

ट्रैवल बाग का पहिया टूट तो गार्ड को शक हुआ

युवती की सहेलियों से बैग लेने के बाद स्टूडेंट और उसका साथी बैक को लेकर बॉयज हॉस्टल की ओर चले तो रास्ते में एक जगह बैग का पहिया टूट गया इससे बैग के अंदर पैक युवती की चीख निकल गई। इससे सिक्योरिटी गार्ड को शक हो गया और उन्होंने बैग को खोलने को कहा।

बैग में युवती को देखा तो उड़े होश

सिक्योरिटी गार्ड ने शक होने पर जैसे ही बैग खोला तो उनके होश उड़ गए। अंदर से एक युवती निकली इस पर युवती और बैग को ला रहे दोनों स्टूडेंट को रोक लिया गया। यूनिवर्सिटी के सुरक्षा इंचार्ज के अलावा अन्य अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई सूचना मिलते ही यूनिवर्सिटी प्रशासन के लोग भी वहां पहुंच गए और मामले की जानकारी ली।

यूनिवर्सिटी के अधिकारी बोले मौके पर पकड़ लिया गया

इस बारे में ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी की के कम्युनिकेशन ऑफिसर मंजू मोहूं ने कहां की ज्योति को ट्रैवल बाग के अंदर कुछ लड़कियों ने बंद किया था लड़के ट्रैवल बैग को लेकर जा रहे थे वह शैतानी कर रहे थे।

25 अप्रैल को होगी सुनवाई

वीडियो वायरल होने के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन हरकत में आया यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कहा के मामले को लेकर सभी को शोकाज नोटिस दिया है। प्रशासन द्वारा अभी इन्वेस्टिगेशन किया जा रहा है पूरी घटना में कितने छात्र छात्राएं शामिल थे 25 अप्रैल को लेकर छात्र-छात्राओं से पूछताछ होगी और मामले की सुनवाई होगी।

for more latest news: https://haryanadhakadnews.com/
haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स