
धाकड़ न्यूज: दिल्ली के द्वारका स्थित यशो भूमि पहुंचकर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सुजुकी मोटर के पूर्व ग्लोबल चेयरमैन दिवंगत ओसामु सुज़ुकी को श्रद्धांजलि दी। ओसामु सुज़ुकी का निधन 25 दिसम्बर 2024 को 95 वर्ष की आयु में हुआ था। दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देने के लिए आज द्वारका स्थित यशो भूमि कन्वेंशन सेंटर में उनकी याद में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।
मुख्यमंत्री ने इस दौरान सुजुकी मोटर के पूर्व ग्लोबल चेयरमैन दिवंगत ओसामु सुज़ुकी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इसके बाद उन्होंने ओसामु सुज़ुकी के जीवन की यात्रा पर लगी प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। इस प्रार्थना सभा के दौरान सुजुकी मोटर कार्पोरेशन के ग्लोबल अध्यक्ष टी सुजुकी और मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन आरसी भार्गव भी मौजूद रहे।
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 124
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1132