धाकड़ न्यूज: प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने म्हारा गांव जगमग गांव योजना से जो गांव वचिंत रह गए हैं उन्हें राहत देने के संकेत दिए हैं। बकाया बिजली बिलों के विवाद से निपटने के लिए सरकार कोई योजना बनाने की तैयारी में हैं। इन गांवों में भी 24 घंटे बिजली देने के लिए बकाया बिजली बिलों के विवादों को निपटाया जा सकेगा। नारनौंद विधानसभा क्षेत्र में लगभग 55 गांव आते हैं। इस क्षेत्र का कोई भी गांव महारा गांव जगमग गांव की योजना के अंदर नहीं आता है। इसका कारण यह है कि यहां बिजली बिल बकाया पड़े हैं।

अगर विधायक लाेगों को बिल भरने के लिए जागरूक करें तो हम ऐसी योजना लाने को तैयार हैं जिससे योजना का फायदा इन गांवों के लोगों को भी मिल सके। इन गांवों में 24 घंटे बिजली दी जा सके।

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN