Home » हरियाणा » सड़कों की मरम्मत के लिए बनाई खास योजना : रणबीर गंगवा

सड़कों की मरम्मत के लिए बनाई खास योजना : रणबीर गंगवा

हरियाणा के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोक निर्माण मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि हरियाणा की सड़कों की मरम्मत के लिए विभाग ने खास योजना बनाई है। अगले 6 महीनों में इस पर विशेष कार्रवाई होगी, साथ ही
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

  • अगले 6 महीनों में करीबन 6300 किलोमीटर सड़कों की होगी रिपेयरिंग
  • हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में 4.41 करोड़ के 2 एजेंडे स्वीकृत

हरियाणा धाकड़ न्यूज: हरियाणा के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोक निर्माण मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि हरियाणा की सड़कों की मरम्मत के लिए विभाग ने खास योजना बनाई है। अगले 6 महीनों में इस पर विशेष कार्रवाई होगी, साथ ही प्रदेश की सड़कों के जाल को सुदृढ़ किया जाएगा, ताकि आमजन के लिए बेहतर और सुगम सफर हो सके। श्री रणबीर गंगवा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अंतर्गत आने वाली करीबन 6300 किलोमीटर सड़कों की रिपेयरिंग का कार्य इस अवधि के दौरान करने का एक्शन प्लान बनाया है। विशेष टेंडर के जरिए काम होगा।

अधिकारियों को खास निर्देश दिए

उन्होंने कहा कि आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सरकार काम कर रही है, विभाग के प्रयास है कि जनता को बेहतर और उच्च क्वालिटी की सड़कें मिले। विभाग के अधिकारियों को खास निर्देश दिए गए है कि क्वालिटी में किसी प्रकार का समझौता नहीं होगा। उन्होंने गर्मी के मौसम में पेयजल को लेकर की जाने वाली तैयारियों के बारे में कहा कि इसे लेकर भी तैयारियां पूरी हैं, संबंधित विभाग के अधिकारियों को वैकल्पिक व्यवस्था रखने के निर्देश भी दिए जा चुके है।

रणबीर गंगवा ने सड़कों की मरम्मत के लिए बनाई खास योजना
एक सड़क की मरम्मत करते श्रमिक।

उल्लेखनीय है कि बजट सत्र के दौरान आदरणीय मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने सदन में घोषणा की थी कि आगामी 6 महीने के अंदर-अंदर सभी सड़कों की आवश्यकता अनुसार मरम्मत करवाई जाएगी। श्री गंगवा ने विभाग के अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री की घोषणा को धरातल पर लाने के लिए खास योजना तैयार की जाएं।

श्री गंगवा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार काम कर रही है, सरकार का यही प्रयास है कि ऐसी योजनाएं बनाई जाएं जिससे जनता को फायदा हो।

हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में लिए अहम फैसले

चंडीगढ़ सचिवालय में बुधवार को जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के लिए हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक हुई। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा तथा सदस्य शिक्षा मंत्री श्री महिपाल ढांडा की अध्यक्षता में हुई विभागीय उच्चाधिकार प्राप्त क्रय समिति (डीएचपीपीसी) की बैठक में 3 एजेंडे रखे गए थे।

बैठक में ब्लीचिंग पाउडर, पॉली एल्युमिनियम क्लोराइड एवं स्टेनलैस स्टील स्कीन परचेजिंग को लेकर प्रक्रिया में शामिल हुई कंपनियों से कमेटी ने बातचीत की। इस दौरान पॉली एल्युमिनियम क्लोराइड एवं स्टेनलैस स्टील स्कीन के 4.41 करोड़ के 2 एजेंडे स्वीकृत किए गए। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि सरकार का उद्देश्य यही है कि उच्च क्वालिटी की सुविधा जनता को मिले।

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स