धाकड़ न्यूज: आपने पहले सुना होगा इश्क, प्यार, और मोहब्बत कुंवारों के बीच ज्यदा होता था परंतु आजकल यह शादीशुदा जोड़ियों में ज्यादा होने लगा है। शादीशुदा जोड़े से मतलब यह नहींं की पति-पत्नी में प्यार हो रहा हो। पति किसी अन्य महिला से या पत्नी की अन्य पुरुष के साथ रिश्ते रखने लगे है। समाज का नैतिक पतन होता जा रहा है। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के फतेहाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। हरियाणा में एक गाना चला था जिसके बोल थे ‘ सासू ने खोला संदूक उसमें लिकड़ी एक बंदूक’ लेकिन यहां तो संदूक में एक आशिक निकला है। विवाहिता ने विवाहिता ने अपने आशिक को घर में बुलाया जब उसे लगा कोई देख लेगा तो उसने उसे संदूक में बंद कर दिया। जब ससुरालजनों को शक हुआ और उन्होंने संदूक खोलकर देखा तो उनके होश ही उड़ गए। संदूक में एक व्यक्ति था। यह घटना अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
महिला का पति ट्रक ड्राइवर
सूत्रों के मिली जानाकारी के अनुसार, महिला का पति ट्रक चलाता है। काम में सिलसिले में उसे अक्सर बाहर ही रहना पड़ता है। घर में सास, ससुर, जेठ और जेठानी सब रहते हैं। बात रविवार रात की है जब महिला ने अजय (निवासी जेत) को अपने पास बुला लिया। अजय को महिला का प्रेमी बताया जा रहा है। घर में सबके सोने के बाद वह धीरे से उस विवाहित महिला के कमरे में घुस गया। कुछ देर बाद महिला का जेठ नींद से जाग गया। उसने बहू के कमरे से आवाज सुनाई दी। उसे शक हुआ और उसने दरवाजा खटखटाया, विवाहित महिला ने दरवाजा काफी देर बाद खोला तो उसे ज्यादा शक हो गया।
यह भी पढ़ें ;Permalink: https://haryanadhakadnews.com/अन्तरराष्ट्रीय/7545/
महिला के जेठ ने सभी घरवालों को इकट्ठा कर लिया। सभी ने घर की तलाश लेनी शुरू कर दी। अचानक से जब संदूक का ढक्कन उठाया गया तो सभी चौंक गए। संदूक के अंदर उस महिला का आशिक था।पहले तो परिवार के लोगों ने उसे खूब पीटा उसके बाद पुलिस को बुलाकर उनके हवाले कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
For more latest news: https://haryanadhakadnews.com
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 126
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1134