Home » क्राइम » संदिग्ध हालत में सोनीपत के एक मकान में फंदे पर लटका मिला नौकरानी का शव

संदिग्ध हालत में सोनीपत के एक मकान में फंदे पर लटका मिला नौकरानी का शव

संदिग्ध हालत में सोनीपत के एक मकान में मिली नौकरानी की लाश
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

धाकड़ न्यूज:  हरियाणा के सोनीपत जिले में सेक्टर-14 के एक मकान में काम करने वाली नौकरानी ने फंदा लगाकर जान दे दी। कारण का अभी तक पता नहीं लग पाया है। उसका शव मकान के बाथरूम में फंदे पर लटका हुआ मिला है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। संदिग्ध हालत में सोनीपत के एक मकान में मिली नौकरानी की लाश

दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला

जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बाथरूम का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला।  शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया है। उसके परिजनों के आने के बाद ही शव पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।

अक्सर मोबाइल पर बात करती थी

मृतका की पहचान नेपाल निवासी लक्ष्मी के रूप में हुई है। मकान मालिक का कहना है कि उसकी अक्सर एक लड़के से मोबाइल पर बातचीत करती थी। नेपाल की रहने वाली 21 वर्षीय लक्ष्मी करीब डेढ़ साल से जितेंद्र के घर सेक्टर-14 में  नौकरानी का काम रही थी। वह घर की साफ सफाई करना कपडे धोना आदि घर के काम करती थी। उसका परिवार परिवार मुरथल रोड के पास स्थित एमजी मॉल के नजदीक रहता है। बात रविवार की है वह घर का काम पूरा कर छत पर चली गई थी। उसे लगा कि वह मोबाइल पर बात करने के लिए गई होगी। परन्तु जब वह काफी देर तक भी  नहीं आई तो मकान मालिक ने छत पर जाकर देखा। वह उसे छत पर नजर नहीं आई।

मालिक ने इधर-उधर देखा तो वह कहीं भी दिखाई नहीं दी। उसकी नजर छत पर बने बाथरूम पर पड़ी। बाथरूम का दरवाजा अंदर से बंद था। वह नीचे चला गया जब ज्यादा देर हो गई और वह नहीं आइ तो उसने छत पर जाकर आवाज लगाई। लेकिन उसका कोई जवाब नहीं आया। काफी आवाज देने पर भी वह बाहर नहीं निकली और न ही उसने जवाब दिया। जब उसने बाथरूम के अंदर खिड़की से देखा तो देखकर उसके होश उड़ गए। क्योंकि अंदर नौकरानी का शव फंदे पर लटक रहा था। मकान मालिक देखकर घबरा गया और उसने इस बात की सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना सेक्टर-27 पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दरवाजा तोड़कर उसे फंदे से उतारा। जिसके बाद नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स