शिवराज चौहान का कांग्रेस पर हमला: देशभर में आज कारगिल विजय दिवस पूरे गर्व और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर देशभर के नागरिक और नेता शहीद जवानों को नमन कर रहे हैं। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हमेशा कारगिल विजय दिवस पर सवाल उठाए और इसे उचित सम्मान नहीं दिया।
शिवराज चौहान ने कहा, “मैं हमारी सेना के अद्वितीय शौर्य, जवानों के बलिदान और त्याग को नमन करता हूं। कारगिल की शानदार जीत में शामिल हर वीर को प्रणाम करता हूं। लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि कांग्रेस पार्टी ने इस ऐतिहासिक दिन को लेकर हमेशा आपत्तिजनक रवैया अपनाया। जब 2004 से 2009 तक यूपीए की सरकार थी, तब कारगिल विजय दिवस को मनाया ही नहीं गया।”
‘कांग्रेस करती है सेना के शौर्य का अपमान’
शिवराज ने आगे कहा, “कांग्रेस के एक सांसद ने यहां तक कह दिया था कि कारगिल विजय दिवस क्यों मनाएं, वो युद्ध तो एनडीए सरकार में हुआ था। क्या कोई युद्ध सरकार के लिए लड़ा जाता है? यह सवाल उठाना क्या देशभक्ति है? केवल कारगिल ही नहीं, कांग्रेस ने ऑपरेशन सिंदूर जैसे सैन्य अभियानों पर भी सवाल उठाए। इनका राष्ट्रविरोधी रवैया साफ दिखता है।”
उन्होंने कांग्रेस पर राष्ट्रविरोधी मानसिकता का आरोप लगाते हुए कहा, “कांग्रेस अब प्रधानमंत्री का विरोध करते-करते देश का ही विरोध करने लगी है। इनके नेता पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं, और पाकिस्तान इन बयानों को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर दिखाता है।”
‘माफी मांगना राहुल गांधी के भाग्य में है’
राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए शिवराज चौहान ने कहा, “राहुल जी को सच समझने में हमेशा देर लगती है। उन्होंने अब तक आपातकाल, सिख दंगे, ओबीसी समुदाय, और राफेल जैसे कई मुद्दों पर माफी मांगी है। कांग्रेस को यह बताना चाहिए कि मंडल आयोग की रिपोर्ट को किसने ठंडे बस्ते में डाला? ओबीसी समाज के लिए किए गए हर प्रयास को कांग्रेस ने दबाने की कोशिश की।”
उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, “अब राहुल गांधी जो कर रहे हैं, उसके लिए भी उन्हें अगले 10 साल में माफी मांगनी पड़ेगी। माफी मांगना ही अब उनके भाग्य में लिखा है।”
शिवराज के इस बयान के बाद एक बार फिर सियासत गर्मा गई है, खासकर जब पूरा देश देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ है।
व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN