हरियाणा धाकड़ न्यूज: राजधानी चंडीगढ़ में ठेकों भारी भरकम भीड़ उमड़ी है क्योंकि ठेकों पर शराब के दामों में कटौती हो चुकी है शराब आधे दामों पर मिल रही है यह छूट 31 मार्च तक रहेगी।
दरअसल चंडीगढ़ में 1 अप्रैल से नहीं एक्साइज पॉलिसी शुरू होगी ऐसे में ठेकेदार स्टॉक क्लियर करने में लगे हैं वह जल्द से जल्द स्टॉक को खत्म करना चाहते हैं इसलिए शराब के दामों में छठ कर दी गई है यह छूट 50 से 60% तक कर दी गई है।
ब्रांडेड आइटम भी सस्ते मिल रहे हैं
ठेकों पर टॉप लेवल के ब्रांडेड में भी भारी छूट दी गई है ब्लैक डॉग, 100 Piper, रेड लेवल, टीचर्स, ब्लू लेबल, ब्लैक लेबल, जॉनी वॉकर जैसे टॉप ब्रांडों में भारी भरकम छूट मिल रही है। इंद्री ब्लेंडर प्राइडस, रॉकफोर्ड गोल्फर शॉट जैसे ब्रांडों की कीमतों में काफी अंतर पाया गया है और खूब धड़ल्ले से बिक रही है।
नवरात्र के चलते भी लोग खरीद रहे
राजधानी चंडीगढ़ में शराब के दामों छूट मिल रही है लेकिन नवरात्र लगे हुए है फिर भी लोग शराब के स्काट जमा कर रहे है, शादी व पार्टियों के लिए भी लोग स्टाक जमा करने लगे हैं।
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 124
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1132