Home » खेल » शनिवार को आईपीएल का डबल धमाल

शनिवार को आईपीएल का डबल धमाल

शनिवार को आईपीएल में डबल धमाल देखने को मिला, पहला मुकाबला दिल्ली ओर चैन्नई सुपरकिंग्स में खेला गया वहींं दुसरा मुकाबला राजस्थान रायल्स और पंजाब किंग्स के बीच हुआ। पहले मुकाबले में दिल्ली विजयी रही और दुसरे मुकाबले में राजस्थान ने मैच अपने नाम किया।
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

हरियाणा धाकड़ न्यूज: शनिवार को आईपीएल में डबल धमाल देखने को मिला, पहला मुकाबला दिल्ली ओर चैन्नई सुपरकिंग्स में खेला गया वहींं दुसरा मुकाबला राजस्थान रायल्स और पंजाब किंग्स के बीच हुआ। पहले मुकाबले में दिल्ली विजयी रही और दुसरे मुकाबले में राजस्थान ने मैच अपने नाम किया।

 पहले मुकाबले में दिल्ली विजयी रही
मैच के दौरान शॉट लगाने प्रयास करते एमएस धौनी।

पहला मैच: दिल्ली कैपिटल्स ने बल्लेबाजों के बाद गेंदबाज के शानदार प्रदर्शन के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स को 25 रनों से हराया यह दिल्ली की लगातार तीसरी जीत है आईपीएल 2025 में उसका अजय अभियान जारी है दिल्ली ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 और में 6 विकेट पर 183 रन बनाएं जवाब में सीएसके की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 158 रन नहीं बना सकी सीएसके की यह लगातार तीसरी हार है।

केएल राहुल ने मौचा संभाला

दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही पहले ही ओवर मैं जैक फ्रेजर मैकगर्क का विकेट गंवा दिया दिल्ली कैपिटल ने केएल राहुल की अर्धशतक की पारी की मदद से सीएसके के सामने 184 रनों का अलग से रखा था दिल्ली ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया राहुल ने 51 गेंद पर तीन छक्के की मदद से 77 रन बनाएं।

इसके बाद राहुल ने अभिषेक पोरले के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 54 रन जोड़े। जडेजा ने पोरेल को आउट कर दिल्ली को दूसरा झटका दिया जो 20 गेंद पर 35 रन बनाकर आउट हुए इसके बाद अक्षर पटेल ने कुछ अच्छे शोट खेले लेकिन 14 गेंद पर 21 रन बनाकर पवैलियन लौट गए केएल राहुल ने अपनी पारी जारी रखते हुए आईपीएल करियर का 38वां अर्धशतक मारा।

लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके की शुरुआत अच्छी नहीं रही उसने 74 रन के अंदर ही 5 विकेट कम दिए थे सीएसके के रचिन रविंद्र का पहला विकेट के रूप में गंवाया। इसके बाद मिशेल स्टार्क ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड को आउट किया सीएसके की आधी टीम 100 रन भी नहीं बना सकी इसके बाद विजय शंकर और महेंद्र सिंह धोनी ने छठे विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

राजस्थान ने रोका पंजाब का विजय रथ

राजस्थान ने यशस्वी जायसवाल की अर्धशतक के पारी की बदौलत 20 ओवर में चार विकेट खोकर 205 रन बनाए
मैच के दौरान आक्रामक शॉट लगाते हुए जयशवाल।

पहला मैच: टॉस जाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान ने यशस्वी जायसवाल की अर्धशतक के पारी की बदौलत 20 ओवर में चार विकेट खोकर 205 रन बनाए जवाब में पंजाब निर्धारित ओवर में 9 विकेट गंवाकर सिर्फ 155 रन बना सकी इस तरह राजस्थान ने यह मैच 50 रन से जीत लिया।

राजस्थान रॉयल्स को संजू सैमसन यशस्वी जयसवाल दोनों हीअच्छी लय में दिखे। उन्होंने अच्छी शुरुआत दिलाई राजस्थान को पहला झटका 89 रन के स्कोर पर लगा जब सैमसंग 38 बनाकर आउट हुए हालांकि दूसरी छोर पर यशस्वी जयसवाल आक्रामक मोड में दिखे वह 67 रन बनाकर आउट हुए इसके बाद रियान पराग और सिमरन हेटमायर ने मोर्चा संभाला। जिसके दम पर राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में चार विकेट होकर 205 रन बनाएं

पंजाब के लगातार विकेट गिरते गए

206 रनों के जवाब में उतरी पंजाब की शुरुआत बहुत खराब रही पहले ही ओवर में दूसरा आर्चर ने प्रियांश आर्य और कप्तान श्रेयस अय्यर को पवेलियन भेज दिया
मैच खत्म होने के बाद पंजाब किंग्स की मालकिन व कप्तान श्रेयस अय्यर।

 

206 रनों के जवाब में उतरी पंजाब की शुरुआत बहुत खराब रही पहले ही ओवर में दूसरा आर्चर ने प्रियांश आर्य और कप्तान श्रेयस अय्यर को पवेलियन भेज दिया इसके बाद चौथे ओवर में मार्कस स्टोइनि भी चलते बने उनके बल्ले से केवल एक रन निकले सातवें ओवर में प्रभसिमरन को कार्तिकेय ने अपना शिकार बनाया इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल और नेहाल वढेरा मैं शानदार साझेदारी हुई नेहाल ने 62 रनों की पारी खेली वही मैक्सवेल ने 30 रन बनाए इसके बाद दोनों आउट हो गए पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 155 रन ही बना सके इस हार के बाद पंजाब का विजय रथ रुक गया।

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स