पिछले 13 माह से शंभू और खनौरी बोर्डर पर धरने पर बैठे किसानों को आज पंजाब सरकार ने धरने के स्थान पर बुलडोजर चला दिया। बुधवार को दिन में केंद्रीय मंत्रीयों के साथ किसनों की बैठक से कोई हल नहीं निकल पाया जिससे बैठक बेनतीजा रही। तथा बाद में पुलिस ने अनशन पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल और किसान नेता सरवण सिंह पंधेर को हिरासत में ले लिया। साथ ही 300 के करीब किसानों को भी हिरासत में ले लिया गया। दोनों मोर्चां पर इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई।
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 124
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1132