Home » खेल » वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में हरियाणा का परचम लहराया, बहादुरगढ़ के पहलवान हरदीप ने जीता गोल्ड मेडल

वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में हरियाणा का परचम लहराया, बहादुरगढ़ के पहलवान हरदीप ने जीता गोल्ड मेडल

वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में हरियाणा का परचम लहराया
Picture of haryanadhakadnews

haryanadhakadnews

वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में बहादुरगढ़ के हरदीप का जलवा, ग्रीस में रचा इतिहास

वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में हरियाणा का परचम लहराया : बहादुरगढ़ के बामडोली गांव के युवा पहलवान हरदीप ने ग्रीस में आयोजित अंडर-17 वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है। 110 किलोग्राम ग्रीको-रोमन वर्ग के फाइनल में हरदीप ने ईरान के पहलवान को चित कर न केवल मुकाबला जीता, बल्कि इस वर्ग में वर्ल्ड चैंपियनशिप का गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय पहलवान बनने का गौरव भी हासिल किया।

हरदीप वर्तमान में मांडोठी स्थित हिंद केसरी सोनू अखाड़ा में अभ्यास करता है, जहां उसे कोचिंग दे रहे हैं अर्जुन अवॉर्डी धर्मेंद्र दलाल। कोच दलाल ने हरदीप की उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा, “यह जीत भारतीय कुश्ती के इतिहास में मील का पत्थर है। हरदीप एक मेहनती और समर्पित खिलाड़ी है, और उसका सपना ओलंपिक में देश के लिए पदक जीतना है। हमें पूरा विश्वास है कि वह इसे जरूर पूरा करेगा।”

हरदीप की इस ऐतिहासिक जीत के बाद उसके गांव बामडोली और पूरे बहादुरगढ़ में खुशी की लहर दौड़ गई है। जल्द ही उसके अखाड़े में और गांव में भव्य स्वागत और सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।

गौरतलब है कि हरदीप इससे पहले भी एशियन चैंपियनशिप सहित कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल जीत चुका है। वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद वह देश के उभरते हुए कुश्ती सितारों में शामिल हो गया है।

कोच धर्मेंद्र दलाल ने हरदीप को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “यह सिर्फ शुरुआत है, आने वाला समय हरदीप का है।”

व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12

haryanadhakadnews
Author: haryanadhakadnews

MY LOGIN

Leave a Comment

Poll

क्या आप \"Haryana Dhakad News.\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स