धाकड़ न्यूज: रेवाड़ी सेक्टर-18 स्थित फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव के निवास पर पहुंचकर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उनके बलिदान पर शोक व्यक्त किया। नायब सिंह सैनी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाते हुए सरकार की ओर से हर संभव सहयोग दिए जाने का आश्वाशन भी दिया।

सिद्धार्थ का बलिदान सदैव युवाओं को देश सेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा: सीएम
नायब सिंह सैनी ने कहा कि भारत मां के सपूत के बलिदान पर पूरे भारत को गर्व है। उन्होंने कहा कि देश पर सर्वस्व न्यौछावर करने वाले ऐसे वीर सपूत को वे नमन करते हैं। उन्होंने कहा कि सिद्धार्थ का बलिदान सदैव युवाओं को देश सेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा। सिद्धार्थ ने छोटी सी आयु में नई ऊंचाइयों को छुआ और जाते-जाते सैकड़ों जिंदगियों को बचाने का कार्य किया।
2 अप्रैल को फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ विमान क्रैश हो गया था
गौर हो कि 2 अप्रैल को फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव का जगुआर विमान गुजरात के जामनगर में प्रैक्टिस मिशन के दौरान उड़ान भरने के बाद सिटी के करीब 12 किलोमीटर दूर सुवरदा गांव के मैदान में क्रैश हो गया था। इस अवसर पर रेवाड़ी से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, सहित जिला प्रशासन अधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।
For more latest news: https://haryanadhakadnews.com
यह खबर भी पढ़े : भारत माता के जयकारों के साथ किया विनय का अंतिम संस्कार: https://haryanadhakadnews.com/desh-videsh/7708/
यह भी पढ़े:
https://haryanadhakadnews.com/हरियाणा/6212/
व्हाट्सएप चैनलस पर जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://whatsapp.com/channel/0029Vb5yUhVJUM2bfKGvpB12
Author: haryanadhakadnews
MY LOGIN




Users Today : 121
Users Yesterday : 144
Users Last 7 days : 1129